नई दिल्ली : दिल्ली नगर निगम चुनाव में स्वराज इंडिया दिल्ली इकाई ने अपने उम्मीदवारों की प्रथम सूची जारी कर दी है. इस सूची में पार्टी ने लंबे समय से स्थानीय मुद्दों पर काम कर रहे कार्यकर्ताओं को उम्मीदवार बनाया है. इसमें ज्यादातर उम्मीदवार अन्ना आंदोलन से भी जुड़े रहे हैं.
स्वराज इंडिया के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और दिल्ली नगर निगम चुनाव की चयन समिति के अध्यक्ष प्रो. अजीत झा ने पहली सूची की घोषणा करते हुए कहा की स्वराज इंडिया केवल उन सामाजिक कार्यकर्ता को ही अपना उम्मीदवार बना रही है, जो लंबे समय से अपने क्षेत्र में स्थानीय मुद्दों पर काम कर रहे हैं. उसके लिए संघर्ष कर रहे हैं. पार्टी का दिल्ली नगर निगम में चुनाव लड़ना वैकल्पिक राजनीति को स्थापित करने की एक कोशिश है. इसके लिए हम पहले भी संघर्ष करते रहे है और आगे भी अपनी पूरी क्षमता से इसके लिए प्रयास करते रहेंगे.
उन्होंने कहा कि दिल्ली नगर निगम को दीमक की तरह खोखला कर चुका है. भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए, पर्यावरण और स्वछता के एजेंडा के साथ हम इस चुनाव में उतर रहे हैं.
ये भी पढ़ें :बढ़ते प्रदूषण को लेकर नोएडा अथॉरिटी की कवायद तेज, टैंकरों से किया जा रहा सड़कों पर पानी का छिड़काव