नई दिल्ली/गाजियाबाद: द केरल स्टोरी मूवी को लेकर एक तरफ जहां राजनीति गरमाई हुई है, वहीं इसे देखकर आने वालों की प्रतिक्रिया भी सामने आ रही है. इसी कड़ी में आध्यात्मिक गुरु स्वामी दीपंकर ने भी फिल्म को देखने के बाद प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि यह मूवी 100 करोड़ कमाने के लिए नहीं बनी, बल्कि 100 करोड़ लोगों को जगाने के लिए बनी है.
स्वामी दीपंकर ने कहा कि द केरल स्टोरी देखने के बाद मुझे लगा कि यह मात्र कोई मूवी नहीं है, बल्कि यह व्यथा है देश की उन बेटियों की जो मूवी के जरिए बयां की गई है. सिनेमा समाज का आईना होता है, जो मायने बदल कर रख देता है. देश की बेटियों को यह मूवी जरूर देखना चाहिए क्योंकि यह साधारण नहीं है. शालिनी उन्नीकृष्णन जैसी बिटिया आज भी किसी अन्य देश की जेल में बंद है. इस पर हर कोई चिंता जता चुका है, लेकिन कोई यह कहे कि यह सिर्फ एक मूवी है तो यह एक हास्यास्पद टिप्पणी होगी. यह मूवी 100 करोड़ कमाने के लिए नहीं बनी है बल्कि 100 करोड़ लोगों को जगाने के लिए बनी है.
जारी राजनीति के बीच फिल्म को मिल रहा संत समाज का साथ
फिल्म को लेकर राजनीति हो रही है. कांग्रेस भी इस मूवी का विरोध कर रही है, वहीं केरल में फिल्म का विरोध हुआ है. वहीं बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बेंगलुरु में इस फिल्म को देखा. हर तरफ से फिल्म पर प्रतिक्रिया आ रही है. अब अध्यात्मिक गुरु स्वामी दीपांकर की भी प्रतिक्रिया आई है.
The Kerala Story देखने के बाद बोले स्वामी दीपंकर, 100 करोड़ कमाने के लिए नहीं, बल्कि 100 करोड़ लोगों को जगाने के लिए बनी है फिल्म
फिल्म द केरल स्टोरी को देखने के बाद स्वामी दीपंकर ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि यह मूवी 100 करोड़ कमाने के लिए नहीं बनी, बल्कि 100 करोड़ लोगों को जगाने के लिए बनी है. देश की हर बेटी यह फिल्म देखनी चाहिए.
Etv Bharat