दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गाजियाबाद में सातवीं क्लास की छात्रा की संदिग्ध मौत, 8 साल के छोटे भाई से हुआ था झगड़ा

गाजियाबाद में एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है. 7वीं क्लास की छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि छात्रा का अपने 8 वर्षीय भाई के साथ झगड़ा हो गया था, जिसके बाद उसने सुसाइड कर लिया, लेकिन पुलिस को मामला कुछ और ही लग रहा है.

d
d

By

Published : Feb 2, 2023, 9:28 PM IST

एसीपी रजनीश उपाध्याय

नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद में सातवीं क्लास में पढ़ने वाली छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. मौत का कारण बेहद अजीब है. बताया जा रहा है कि छात्रा का अपने 8 वर्षीय भाई के साथ झगड़ा हो गया था, जिसके बाद उसने आत्महत्या कर ली. हालांकि, पुलिस के गले ये बात नहीं उतर रही है. पुलिस को हॉस्पिटल से जानकारी मिली कि एक बच्ची का परिवार मृत अवस्था में बच्ची को लेकर आया है. मामले में पुलिस आगे की जांच पड़ताल कर रही है.

मामला गाजियाबाद के ट्रोनिका सिटी थाना क्षेत्र की पूजा कॉलोनी का है. जहां पर सातवीं क्लास में पढ़ने वाली छात्रा के बारे में पुलिस को सूचना मिली. यहां के स्थानीय अस्पताल में बच्ची की लाश को उसका परिवार लेकर पहुंचा था. मौके पर पुलिस पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की. परिवार ने पुलिस को बयान दिया है कि बच्ची का उसके 8 वर्षीय भाई के साथ झगड़ा हो गया था. यह झगड़ा क्यों हुआ था यह भी नहीं पता चला. परिवार ने बताया कि बच्ची ने सुसाइड कर लिया.

इसे भी पढ़ें:किसानों की समस्याओं का निस्तारण करेगी भारतीय किसान यूनियन अंबावता, 7 फरवरी को महापंचायत

एसीपी रजनीश उपाध्याय का कहना है कि मामले में जांच पड़ताल की जा रही है. बच्ची की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मौके पर फॉरेंसिक टीम भी है, जो फॉरेंसिक सबूत एकत्रित कर रही है. पुलिस को इस मामले में कई बातों की जांच करनी है. एक तो मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. दूसरा सवाल यह भी है कि क्या 14 वर्षीय बच्ची आत्महत्या जैसा कदम उठा सकती है? इस मामले में पुलिस ने परिवार से पूछताछ भी की है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने का इंतजार किया जा रहा है, जिससे साफ हो पाएगा कि क्या वाकई बच्ची ने सुसाइड किया है या फिर इसके पीछे कोई और कारण तो नहीं है.

इसे भी पढ़ें:Film Faraaz: दिल्ली हाईकोर्ट ने हंसल मेहता की फिल्म ‘फराज’ की रिलीज पर रोक लगाने से किया इनकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details