दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गाजियाबाद: ऑटो चालक की संदिग्ध मौत के मामले में पुलिसकर्मियों पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज

गाजियाबाद में सोमवार को ऑटो चालक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत (Suspicious death of auto driver in Ghaziabad) के मामले में नया मोड़ आया है. मामले में पुलिसकर्मियों पर इंदिरापुरम थाने में गैर इरादतन हत्या के तहत मुकदमा दर्ज (Policemen Case filed for culpable unintentional) कर लिया गया है. इससे पहले ऑटो चालक के परिजनों व अन्य ऑटो चालकों ने अस्पताल पहुंचकर जमकर बवाल काटा था.

Auto driver dies under suspicious circumstances
Auto driver dies under suspicious circumstances

By

Published : Jan 10, 2023, 8:26 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद में ऑटो चालक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले (Suspicious death of auto driver in Ghaziabad) में चौकी इंचार्ज समेत दो सिपाहियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया (Policemen Case filed for culpable unintentional) गया है. यह मुकदमा इंदिरापुरम थाने में दर्ज किया गया है.

दरअसल सोमवार सुबह ऑटो चालक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. उसके परिजनों का यह आरोप था कि ऑटो चालक को एक्सीडेंट के एक मामले में पुलिस ने हिरासत में लिया था, जिसके बाद उसे मारा-पीटा गया. हालांकि पुलिस ने इस बात से इनकार करते हुए कहा था कि ऑटो चालक की मौत हार्ट अटैक से हुई है. घटना के बाद ऑटो चालकों ने दिनभर रोड पर हंगामा किया, जिसके बाद सोमवार रात मामले में धारा 304 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया. साथ ही अब इस मामले ने राजनीतिक रूप ले लिया है.

मामला गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के कनावनी इलाके का है जहां पर 25 वर्षीय ऑटो चालक धर्मराज की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. बताया गया कि रविवार रात ऑटो चालक का एक साइकिल और बाइक से एक्सीडेंट हो गया था, जिसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लिया. हालांकि रविवार रात उसे छोड़ दिया गया. इसके बाद ऑटो चालक की सोमवार सुबह अस्पताल में मौत हो गई थी.

यह भी पढ़ें-गाजियाबाद में ऑटो चालक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, लोगों ने लगाया पुलिस पर आरोप

घटना के बाद ऑटो चालकों ने अस्पताल पहुंचकर जमकर हंगामा किया और पुलिस पर संगीन आरोप लगाए. इसपर डीसीपी ट्रांस हिंडन दीक्षा शर्मा ने कहा था कि मामले में जांच की जा रही है. बताया गया कि ऑटो चालक के शरीर पर कोई भी चोट के निशान नहीं पाए गए, मगर प्रदर्शन करने पहुंचे ऑटो चालक इस बात को मान नहीं रहे थे और शाम तक हंगामा चलता रहा. इसके बाद अंततः पुलिस ने धारा 304 के तहत मुकदमा दर्ज किया. बताया जा रहा है कि कनावनी पुलिस चौकी के इंचार्ज और दो सिपाहियों पर मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं इस मामले में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी ट्वीट किया है. उन्होंने कहा कि यूपी पुलिस ने निर्दोष की हत्या की है. मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी और 1 करोड़ रुपये का मुआवजा दिया जाना चाहिए. मामले में जांच शुरू हो चुकी है.

यह भी पढ़ें-आदर्श नगरः संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत, पति-पत्नी के बीच कुछ दिनों से चल रहा था विवाद

ABOUT THE AUTHOR

...view details