नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद में ऑटो चालक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले (Suspicious death of auto driver in Ghaziabad) में चौकी इंचार्ज समेत दो सिपाहियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया (Policemen Case filed for culpable unintentional) गया है. यह मुकदमा इंदिरापुरम थाने में दर्ज किया गया है.
दरअसल सोमवार सुबह ऑटो चालक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. उसके परिजनों का यह आरोप था कि ऑटो चालक को एक्सीडेंट के एक मामले में पुलिस ने हिरासत में लिया था, जिसके बाद उसे मारा-पीटा गया. हालांकि पुलिस ने इस बात से इनकार करते हुए कहा था कि ऑटो चालक की मौत हार्ट अटैक से हुई है. घटना के बाद ऑटो चालकों ने दिनभर रोड पर हंगामा किया, जिसके बाद सोमवार रात मामले में धारा 304 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया. साथ ही अब इस मामले ने राजनीतिक रूप ले लिया है.
मामला गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के कनावनी इलाके का है जहां पर 25 वर्षीय ऑटो चालक धर्मराज की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. बताया गया कि रविवार रात ऑटो चालक का एक साइकिल और बाइक से एक्सीडेंट हो गया था, जिसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लिया. हालांकि रविवार रात उसे छोड़ दिया गया. इसके बाद ऑटो चालक की सोमवार सुबह अस्पताल में मौत हो गई थी.