नई दिल्लीःपत्नी की गला दबाकर हत्या कर फरार पति को 4 महीने बाद पूर्वी दिल्ली की मंडावली थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस पूछताछ में आरोपी सद्दाम ने खुलासा किया कि उसे पत्नी के चरित्र पर शक था, जिसकी वजह से उसने पत्नी की हत्या कर दी. (Husband killed wife by strangulation in Mandawali)
डीसीपी अमृता गुगुलोथ ने बताया कि 30 अगस्त को मंडावली के एक मकान में एक महिला के अचेत अवस्था की सूचना पुलिस को मिली थी. सूचना मिलते ही मंडावली थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुची. महिला को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया. महिला की पहचान 25 वर्षीय अफसाना के रूप में हुई.
पुलिस पूछताछ में जानकारी मिली कि 15 दिन पहले ही मकान में अफसाना अपने पति सद्दाम के साथ किराए पर रहने के लिए आई थी. सद्दाम और अफसाना उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थ नगर के रहने वाले हैं. दोनों की 7 साल पहले शादी गांव में हुई थी, जिनका एक बच्चा भी है, जो अपने दादा-दादी के साथ गांव में रहता है. पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवा कर अफसाना के पिता को सौप दिया. हालांकि अफसाना के पिता ने किसी पर भी कोई शक नही जताया था लेकिन सद्दाम घटना के बाद से फरार था, इसलिए वह शक के घेरे में था.