नई दिल्ली:मनीष सिसोदिया ने पटपड़गंज विधानसभा से लगतार तीसरी बार जीत दर्ज करने की खुशी में मंगलवार को पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्र में धन्यवाद यात्रा निकाली. लोगों ने खुशी से उनका स्वागत किया. इस दौरान यात्रा में जय श्री राम और जय हनुमान के नारे लगाए गए.
धन्यवाद यात्रा में लगे 'जय श्रीराम, जय हनुमान' के नारे 'जनता ने शिक्षा की राजनीति को विजयी बनाया'
मनीष सिसोदिया खुली जीप में सवार होकर पूरे विधानसभा में गए और लोगों का धन्यवाद किया. इस दौरान उनका जगह-जगह स्वागत भी किया गया. इस मौके पर मनीष सिसोदिया ने कहा दिल्ली की जनता ने नफरत की राजनीति की जगह शिक्षा की राजनीति को विजयी बनाया.
धन्यवाद यात्रा में लगे जय श्री राम के नारे
लगातार तीसरी बार जीत के बाद डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने अपनी विधानसभा में यात्रा निकाल कर लोगों का धन्यवाद किया. इस यात्रा में सबसे खास बात ये रही है कि यात्रा के दौरान जय श्रीराम और जय हनुमान के नारे लगाए गए, मनीष सिसोदिया खुद जय हनुमान के नारे लगाते नजर आए.