नई दिल्ली/नोएडाःट्विन टावर के ध्वस्तीकरण की प्रक्रिया के दौरान चर्चा में आए सुपरटेक एमराल्ड कोर्ट (Supertech Emerald Court) और उसके आरडब्ल्यूए अध्यक्ष उदय भान तेवतिया (RWA President Uday Bhan Teotia) एक बार फिर चर्चा में हैं. दरअसल, इन्होंने एक तुगलकी फरमान सोसाइटी में जारी करके अविवाहित लड़के और लड़कियों के रहने पर प्रतिबंध लगा दिया है. कहा गया है कि एक जनवरी 2023 से पूरी तरीके से सुपरटेक एमराल्ड कोर्ट सोसाइटी के अंदर किसी को भी रहने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
इसका निर्णय ECO आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों की बोर्ड बैठक में निर्णय लिया गया. इसके संबंध में पूरी सोसाइटी को सूचित कर दिया गया है. पत्र के साथ-साथ ही ईमेल के माध्यम से भी लोगों को जानकारी दी गई है. आरडब्ल्यूए अध्यक्ष उदय भान तेवतिया का कहना है कि ECO आरडब्लूए द्वारा कोई गलत निर्णय नहीं लिया गया है, जिसे लेकर लोग भ्रमित हो रहे हैं. भ्रांतियां फैलाई जा रही है. जो नियम के अनुसार है, उसी को अमल में लाया गया है. बताया जा रहा है कि सोसायटी के अंदर अपना फ्लैट किराए पर देने वाले कुछ लोगों द्वारा इस पूरे प्रकरण की शिकायत उत्तर प्रदेश महिला आयोग से की गई है.
सुपरटेक एमराल्ड कोर्ट सोसाइटी के ईसीओ आरडब्लूए ने इस मसले पर कहा कि हमारे पास कुछ पीजी आवास छात्रों और अविवाहितों को किराए पर दिए गए हैं और कुछ गेस्ट हाउस सोसाइटी के भीतर संचालित हैं. हमारे उपनियमों के अनुसार इसकी अनुमति नहीं है. फ्लैट्स को पेइंग गेस्ट आवास, गेस्ट हाउस के रूप में उपयोग करना या छात्रों और अविवाहितों के एक समूह को किराए पर देना निषेध है, जहां फ्लैट का निवास अस्थायी प्रकृति का है. सभी किरायेदारों के पास पुलिस सत्यापन और ईसीओ-आरडब्ल्यूए अनुमोदन होना चाहिए.