नई दिल्ली/गाजियाबाद : नगर निकाय चुनाव को लेकर भाजपा ने मेयर प्रत्याशी के नाम की घोषणा कर दी है. अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत एबीवीपी से करने वाली सुनीता दयाल को गाजियाबाद से भाजपा ने मेयर पद के लिए प्रत्याशी बनाया है. मौजूदा महापौर आशा शर्मा को उम्मीद थी कि पार्टी उन्हें दोबारा मेयर पद के लिए प्रत्याशी चुनेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
रविवार देर शाम यूपी के सात जिलों कि भाजपा प्रत्याशियों की लिस्ट आई, जिसमें गाजियाबाद से महापौर प्रत्याशी के नाम पर सुनीता दयाल का नाम सामने आया और भाजपा की तरफ से गाजियाबाद में महापौर सीट का सस्पेंस अब खत्म हो गया है. बता दें कि मेयर पद की प्रत्याशी के लिए सुनीता दयाल का नाम सबसे ऊपर चल रहा था. वह भाजपा की प्रदेश उपाध्यक्ष भी है. इसके अलावा महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय महामंत्री भी रह चुकी हैं. उनका राजनीतिक सफर एबीवीपी से शुरू हुआ था. 2004 में वह विधानसभा का उपचुनाव भी लड़ चुकी है, लेकिन जीत नहीं पाई थी. पिछले निकाय चुनाव में भी सुनीता दयाल को पार्टी से टिकट की उम्मीद थी, लेकिन पार्टी ने टिकट आशा शर्मा को दे दिया था, जो बाद में मेयर बनी थी. इस बार आशा शर्मा को उम्मीद थी कि उन्हें दोबारा मौका मिलेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.