नई दिल्लीः डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने पूर्वी दिल्ली के पटपड़गंज विधानसभा अंतर्गत नरवाना रोड पर सूंदरकांड का पाठ के साथ नए ऑफिस का शुभारंभ किया. इस मौके पर निगम पार्षद गीता रावत सहित आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे.
मनीष सिसोदिया के कैंप कार्यालय में हर शनिवार को होगा सुंदरकांड का पाठ - आम आदमी पार्टी
पूर्वी दिल्ली के पटपड़गंज विधानसभा में दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के कैंप कार्यालय का शुभारंभ किया गया. इस दौरान सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया.
मनीष सिसोदिया के कैंप कार्यालय में सुंदरकांड पाठ का आयोजन
इस अवसर पर मनीष सिसोदिया ने कहा कि भगवान से प्रार्थना है कि इस ऑफिस से पटपड़गंज के लोगों के सभी काम पूरे होने में और मदद मिले. मनीष सिसोदिया ने कहा कि जिस तरह ऑफिस के शुभारंभ के अवसर पर सुंदरकांड के पाठ का आयोजन किया गया, उसी तरह उनकी कोशिश रहेगी कि प्रत्येक शनिवार को ऑफिस में सुंदरकांड के पाठ का आयोजन किया जाएगा.
इस मौके पर गीता रावत ने कहा कि मनीष सिसोदिया कोरोना को मात देकर योद्धा बनकर लौटे है, इसी खुशी में सुंदर पाठ का आयोजन किया गया.