नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:ग्रेटर नोएडा में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. दरअसल, सोमवार को एक तेज रफ्तार डंपर ने उप-निरीक्षक को मार दी, जिसके बाद उसकी की मौत हो गई. पुलिसकर्मी की तैनाती नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस-वे के जीरो पॉइंट पर थी.
थाना नॉलेज पार्क के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि गौतम बुद्ध नगर की पुलिस लाइन में तैनात उप- निरीक्षक (हेड कॉन्स्टेबल प्रोन्नत) राजेश कुमार (पुत्र मातादीन) पुलिस लाइन से डाक लेकर लखनऊ गए थे. वहां से लौटकर वह सोमवार को जनपद गौतम बुद्ध नगर के पुलिस लाइन आ रहे थे. वह थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेसवे के जीरो पॉइंट पर बस से उतरे और सड़क पार कर दूसरा वाहन पकड़ने के लिए जा रहे थे. तभी एक अज्ञात डंपर चालक ने वाहन चलाते हुए उन्हें टक्कर मार दी.