नई दिल्ली/गाजियाबाद: कविनगर थाने में तैनात दरोगा महेंद्र शर्मा पर जानलेवा हमले और बलवे की धारा में दर्ज केस में आरोपपत्र दाखिल करने के लिए एक लाख रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप लगा है. केस दर्ज कराने वाले खालिद ने रिश्वत मांगते दरोगा के साथ बातचीत मोबाइल फोन में रिकाॅर्ड कर ली. रिकाॅर्डिंग की जांच कराने के बाद पुलिस आयुक्त अजय कुमार मिश्र ने महेंद्र शर्मा के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस भी दर्ज करा दिया गया है.
पीड़ित पक्ष ने ऑडियो क्लिप पेश किया
ACP अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया, कैला भट्ठा निवासी नासिर हुसैन ने साल-2017 में थाना कोतवाली में मारपीट, गाली-गलौज, धमकी का एक मुकदमा दर्ज कराया था. इस केस की विवेचना थाना कविनगर पर तैनात सब इंस्पेक्टर महेंद्र शर्मा द्वारा की जा रही थी. पीड़ित पक्ष इस केस में शनिवार को पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्र से मिला और बताया कि दरोगा द्वारा चार्जशीट लगाने के नाम पर एक लाख रुपए की डिमांड की जा रही है. पीड़ित पक्ष ने रुपए मांगने से जुड़ी कुछ ऑडियो क्लिप भी कमिश्नर को सुनवाईं.