दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Clash in GBU: जीबीयू में छात्रों और गार्डों के बीच मारपीट के बाद छात्रों ने किया प्रदर्शन, गार्डों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की - Clash in GBU

गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में छात्रों और गार्डों के बीच मारपीट के बाद सोमवार को छात्रों ने प्रदर्शन कर गार्डों के खिलाफ कार्रवाई की मांगी की. इसके बाद पुलिस के कार्रवाई के आश्वासन के बाद उन्होंने प्रदर्शन खत्म किया.

protest after clash between guards and students
protest after clash between guards and students

By

Published : Jun 5, 2023, 11:05 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में रविवार को एमबीबीएस के छात्रों और गार्डों के बीच जमकर मारपीट हुई. जहां एक तरफ गार्डों ने छात्रों के द्वारा सिगरेट पीने का विवाद बताया, वहीं छात्रों ने इस विवाद से इनकार किया. छात्रों ने बताया कि वह गेट के पास बैठकर आपस में हंसी मजाक कर रहे थे. इसको लेकर गार्ड नाराज हो गया. इसके बाद वहां मौजूद सुरक्षा गार्ड ने अन्य साथियों को बुलाकर छात्रों के साथ जमकर मारपीट की. इसके बाद हॉस्टल में पहुंचकर भी गार्डों ने दबंगई दिखाते हुए काफी उत्पात मचाया. गार्डों ने बाहर खड़ी कार में भी जमकर तोड़फोड़ की. सूचना के बाद थाना इकोटेक पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने घायल छात्रों को अस्पताल में भर्ती कराया. साथ ही 33 लोगों को हिरासत में लेकर जांच शुरू की.

एमबीबीएस के छात्र विशाल चौहान ने बताया कि वह अपने दो दोस्तों के साथ गेट के पास बैठा था और आपस में हंसी मजाक कर रहा था. लेकिन सुरक्षा गार्ड को लगा कि वह उसके बारे में बात कर रहे हैं. इसी पर छात्रों व गार्ड में झड़प हो गई, जिसमें गार्ड ने छात्र को जोरदार मुक्का मारा जिससे उसकी नाक से खून बहने लगा. छात्र के साथी उसे लेकर हॉस्पिटल गए वहीं गार्ड ने अपने अन्य साथियों को बुलाकर मुंशी प्रेमचंद हॉस्टल में घुसकर दबंगई दिखाते हुए अन्य छात्रों के साथ जमकर मारपीट करने के साथ तोड़फोड़ की. घटना की सूचना के बाद प्रबंधन के लोग और पुलिस मौके पर पहुंचे.

इसके बाद सोमवार को राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (जिम्स) हॉस्पिटल में सभी छात्र धरने पर बैठ गए और सुरक्षाकर्मी गार्डों पर कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्रों को शांत कराकर प्रदर्शन को खत्म करना चाहा लेकिन छात्र अपनी मांगों पर अड़े रहे. शाम को पुलिस के आला अधिकारी व जिम्स प्रबंधन की तरफ से गार्डो पर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया गया और छात्रों को सुरक्षा भरोसा दिलाया गया, जिसके बाद छात्रों ने अपना प्रदर्शन खत्म किया.

यह भी पढ़ें-ग्रेटर नोएडाः जीबीयू के हॉस्टल में सिगरेट पीने को लेकर छात्रों और सुरक्षाकर्मियों के बीच जमकर मारपीट, 33 लोग हिरासत में

ग्रेटर नोएडा के एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि रविवार की देर रात गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय स्थित मुंशी प्रेमचंद होस्टल में जिम्स के एमबीबीएस के छात्रों का गार्ड से विवाद हो गया था. इस मारपीट में एक दर्जन से ज्यादा छात्र घायल हो गए जिनको इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच की जा रही है. वहीं जिस कार को क्षतिग्स्त किया गया वह वार्डन डॉ मानवेंद्र वैद्य की थी. घटना में जिम्स के 22 छात्र घायल हुए जिनमें से 4 छात्रों को गंभीर चोटें आई हैं.

यह भी पढ़ें-Crime In Greater Noida: पत्नी की हत्या के मामला में फरार चल रहे आरोपी पति को पुलिस ने दबोचा

ABOUT THE AUTHOR

...view details