नई दिल्ली: आजादी के अमृत महोत्सव पर दिल्ली नगर निगम स्कूलों के बच्चों ने गुरुवार को अपने-अपने स्कूलों के आस-पास प्रभात फेरी (MCD schools students Prabhat Pheri) निकाली. अपने हाथों में तिरंगा लिए स्कूली बच्चों द्वारा यह प्रभात फेरी निकाली गयी. उन्होंने हर घर तिरंगा अभियान का जोर-शोर से प्रचार प्रसार किया.
घर-घर जाकर लोगों से तिरंगा फहराने का अनुरोध किया. अपने स्कूलों की नजदीकी कॉलोनियों में देशभक्ति के नारे लगाते हुए 'हर घर तिरंगा' (har ghar tiranga abhiyan) अभियान का प्रचार किया. प्रभात फेरी में स्कूल के बच्चों के साथ शिक्षकों और स्थानीय लोगों ने भी सक्रिय रूप से भाग लिया. दिल्ली नगर निगम के स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे स्वतंत्रता दिवस के आयोजन को लेकर काफी उत्साहित नज़र आये.