दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Ghaziabad Police: छात्र नेता को अतीक अहमद जैसी हत्या की धमकी, कहा- 'जैसे अतीक को मारा वैसे तुम्हें भी मारेंगे' - छात्र नेता को फोन पर जान से मारने की धमकी

गाजियाबाद में एक छात्र नेता को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है. छात्र नेता की शिकायत है कि उसे एक अज्ञान नंबर से किसी ने कॉल कर अतीक अहमद जैसे जान से मारने की धमकी दी है. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की खोज कर रही.

गाजियाबाद में छात्र नेता को मिली जान से मारने की धमकी
गाजियाबाद में छात्र नेता को मिली जान से मारने की धमकी

By

Published : Apr 18, 2023, 3:54 PM IST

गाजियाबाद में छात्र नेता को मिली जान से मारने की धमकी

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में छात्र नेता को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है. धमकी देने वाले ने कहा कि अतीक और उसके भाई को गोली हमने मारी है और तुम्हें भी गोली मार देंगे. इसकी शिकायत थाने में की गई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. धमकी का ऑडियो लगातार वायरल हो रहा है. पीड़ित ने खुद की जान को खतरा भी बताया है.

छात्र नेता ने बताई आपबीती:मामला गाजियाबाद के विजयनगर इलाके का है, जहां के रहने वाले छात्र नेता संदीप ठाकुर ने बताया कि उन्हें एक फोन कॉल आया, जिसमें एक व्यक्ति ने खुद को अतीक अहमद का हत्यारा बताया. उसने कहा कि जैसे अतीक अहमद को मार दिया है वैसे ही तुम्हें मार देंगे. पीड़ित ने वह नंबर भी बताया है, जिससे कॉल आई है. पीड़ित ने उस समय फोन कॉल का ऑडियो अपने दूसरे फोन से रिकॉर्ड कर लिया.

पीड़ित का कहना है कि वह छात्रसंघ से है और उसकी कोई पुरानी दुश्मनी तो नहीं है, लेकिन राजनीतिक रंजिश हो सकती है. ठाकुर ने बताया कि धमकी देने वाले ने कहा कि तू कहां मिलेगा. इस मामले में सोमवार को पीड़ित ने थाना विजयनगर में शिकायत दर्ज कराई है.

दबाव बनाने के लिए अतीक का नाम, या कुछ और?:इन दिनों अतीक अहमद का मामला काफी ज्यादा सुर्खियों में है. इस बीच एक व्यक्ति का यह फोन कॉल अपने आप में कई बड़े सवाल खड़े करता है कि क्या अब अतीक अहमद की हत्या के मामले को एनसीआर के गुंडे, लोगों पर दबाव बनाने के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं? ऐसे तमाम सवाल हैं जिनका जवाब अब आरोपी के पकड़े जाने के बाद ही साफ होगा. धमकी का ऑडियो लगातार वायरल हो रहा है. हालांकि पुलिस की तरफ से अभी तक मामले पर कोई बयान नहीं आया है, लेकिन जानकारी के मुताबिक मामले में पुलिस ने आगे की जांच शुरू कर दी है.

इसे भी पढ़ें:Firing on House: पहले लाइव आकर धमकाया, अब घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग कराई, जानिये कौन हैं ये बदमाश

ABOUT THE AUTHOR

...view details