नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:ग्रेटर नोएडा के एक कॉलेज से बीबीए कर रहा छात्र नॉलेज पार्क मेट्रो स्टेशन से अचानक गिर पड़ा. घायल अवस्था में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. पुलिस के मुताबिक कारण का अभी पता नहीं चल पाया है. मामले की जांच की जा रही. वहीं इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
छात्र की पहचान, बिहार के भागलपुर के रहने वाले 21 वर्षीय नीतीश कुमार के रूप में हुई है. सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे वीडियो में दिखाई दे रहा है कि नीतीश प्लेटफार्म पर सीढ़ियों के पास टहल रहा है, जिसके बाद वह एकाएक प्लेटफार्म की रेलिंग से नीचे गिर जाता है. वहां पर मौजूद लोगों ने उसे देखने के बाद मेट्रो स्टेशन के अधिकारियों को सूचित किया. इसके बाद नीतीश को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया.