नई दिल्ली/नोएडा:ग्रेटर नोएडा के बीटा-2 थाना क्षेत्र स्थित एक घर में 24 वर्षीय एक छात्र ने आत्महत्या कर ली. घटस्थाल पर पंखे पर लटकता एक फंदा पाया गया. बताया गया कि छात्र बीटेक की पढ़ाई कर रहा था. छात्र के भाई द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और बताया कि मौके से कोई सुसाइड नोट प्राप्त नहीं हुआ है. घटना की सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है. जो भी तथ्य निकलकर सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
फिलहाल मृतक के परिजनों की तरफ से किसी प्रकार की शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है. थाना बीटा-2 के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि अल्फा-वन सेक्टर के सी-ब्लॉक में दरभंगा (बिहार) निवासी विकास कुमार राय और उसका भाई प्रकाश कुमार राय रहकर यहां के एक कॉलेज से पढ़ाई कर रहे थे.