नई दिल्ली/ गाजियाबाद: गाजियाबाद में कुत्तों का आतंक (terror of dogs) थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला गाजियाबाद के वैशाली की सोसाइटी से सामने आया है, जहां पर 11 साल की लड़की पर कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया. बच्ची ने किसी तरह से अपनी जान बचाई. इस बीच बच्ची के पैर में कुत्तों ने काट लिया. घटना से जुड़ा सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. मौके पर मौजूद गार्ड भी काफी ज्यादा डर गए थे।
रामप्रस्थ ग्रीन सोसाइटी का है मामला:मामला गाजियाबाद के वैशाली की रामप्रस्थ ग्रीन सोसाइटी का है. 11 साल की एक लड़की अपने घर जा रही थी. इसी दौरान कुत्तों ने हमला कर दिया. एक नहीं कई कुत्ते थे जो लड़की के पीछे दौड़े. सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि लड़की दौड़ रही है और कुत्तों का झुंड हमला करने के लिए उसके पीछे दौड़ रहा है. लड़की को मामूली खरोच आई है. बताया गया है कि लड़की के पैर में कुत्ते ने काटा है. कुत्तों का हमला देख गार्ड्स के बीच भी अफरा-तफरी मच गई. इस मामले में पता चला है कि सभी कुत्ते गेट से सोसाइटी परिसर में दाखिल हो जाते हैं. इसके बारे में पहले भी शिकायत की जा चुकी है. गाजियाबाद की कई आरडब्लूए सोसाइटी की तरफ से शिकायतें की जा चुकी हैं कि आवारा कुत्तों पर लगाम लगाई जाए जिससे इस तरह वह किसी को नुकसान न पहुंचा सकें.
ये भी पढ़ें :- MCD Election: नगर निगम चुनाव के लिए मैदान में बचे अब 1349 प्रत्याशी