दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गाजियाबादः आवारा कुत्ते ने एक साल की बच्ची का चेहरा नोच खाया, सर्जरी के लिए चाइल्ड पीजीआई रेफर - dog mauled one year old girl face in ghaziabad

गाजियाबाद के विजयनगर थाना क्षेत्र के बेहरामपुर इलाके की एक झुग्गी में आवारा कुत्ते ने एक साल की बच्ची को नोच खाया. बच्ची को प्राथमिक चिकित्सा उपलब्ध कराया गया लेकिन मामले की गंभीरता को देखते हुए उसे नोएडा स्थित चाइल्ड पीजीआई में रेफर किया गया है. (Stray dog ​​mauled one year old girl face in Ghaziabad)

16981674
16981674

By

Published : Nov 20, 2022, 3:57 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबादः गाजियाबाद में कुत्ते द्वारा एक साल की बच्ची का चेहरा नोच खाने का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक शनिवार शाम जिले के विजयनगर थाना क्षेत्र के बेहरामपुर इलाके की एक झुग्गी में एक आवारा कुत्ता घुस गया और उसमें खेल रही बच्ची को नोच खाया. बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई है. आरोप है कि जब उसे सरकारी अस्पताल में ले जाया गया तो वहां उसे सही इलाज नहीं मिला. सिर्फ बच्ची के चेहरे पर पट्टी कर दी गई. (Stray dog ​​mauled one year old girl face in Ghaziabad)

पीड़ित बच्ची के परिजन ने बताया कि शनिवार शाम बच्ची (रिया) अपनी झुग्गी में खेल रही थी. इसी दौरान एक कुत्ता अंदर घुस गया और उसे नोच खाया. उसके चेहरे पर बुरी तरह से चोट आई है. परिजन आनन-फानन में उसे सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां पर उसके चेहरे की पट्टी की गई. लेकिन आरोप है कि वहां बच्ची का ठीक से इलाज नहीं किया गया. बच्ची को नोएडा स्थित चाइल्ड पीजीआई में रेफर किया गया है.

गाजियाबाद में बच्ची को कुत्ते ने काटा

बच्ची के परिवार की माली स्थिति काफी खराब है. उसकी मां का रो-रोकर बुरा हाल है. इलाके में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है. इससे पहले रविवार सुबह भी एक हाई प्रोफाइल सोसाइटी में आवारा कुत्तों ने घुसकर एक लड़की को काट लिया था. पिछले तीन से चार महीने में कुत्तों द्वारा लोगों को शिकार बनाने के दर्जनों मामले सामने आ चुके हैं.

ये भी पढ़ेंः गाजियाबाद की हाई प्रोफाइल सोसाइटी में घुस गए आवारा कुत्ते, देखें बच्ची पर हमले का लाइव वीडियो

हालांकि, कुत्तों के हमले के बढ़ते मामलों को देखते हुए नोएडा प्राधिकरण ने हाल ही में सख्त कदम उठाया है. एनीमल वेलफेयर बोर्ड ऑफ इंडिया की गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए नोएडा अथॉरिटी द्वारा बनाई गई पॉलिसी के मुताबिक, अगर कोई पालतू कुत्ता किसी को काटता है तो जुर्माने के तौर पर दस हजार रुपए देने होंगे. साथ ही घायल के इलाज की पूरी जिम्मेदारी मालिक की होगी. आवारा कुत्तों को लेकर अथॉरिटी ने कड़े नियम बनाए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details