दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडाः आवारा सांड ने बुजुर्ग पर किया हमला, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती, CCTV फुटेज वायरल - आवारा सांड ने एक बुजुर्ग पर हमला कर दिया

ग्रेटर नोएडा के दनकौर थाना क्षेत्र में एक आवारा सांड ने एक बुजुर्ग पर हमला कर दिया. इस हमले में बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें स्थानीय निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बुजुर्ग की पहचान चपरगढ़ गांव निवासी 65 वर्षीय जगदीश के तौर पर की गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 22, 2023, 11:43 AM IST

ग्रेटर नोएडा में बुजुर्ग पर सांड ने किया हमला

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:ग्रेटर नोएडा के दनकौर थाना क्षेत्र में एक आवारा सांड ने एक बुजुर्ग पर हमला कर दिया. इस हमले में बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनको एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं इस हमले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सीसीटीवी फुटेज में सांड बुजुर्ग पर हमला करता हुआ दिखाई दे रहा है.

दरअसल, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में आवारा सांडों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. आलम यह है कि आवारा जानवरों की चपेट में आकर एक के बाद एक हादसे हो रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद भी प्रशासन और प्राधिकरण कोई कार्रवाई इन आवारा पशुओं के खिलाफ नहीं कर रहा है. वहीं इन आवारा पशुओं के कारण आए दिन लोग चोटिल हो रहे हैं. ऐसा ही एक मामला दनकौर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आया, जहां पर एक आवारा सांड ने 65 वर्षीय बुजुर्ग को उठाकर पटक दिया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए.

दनकौर थाना क्षेत्र में शनिवार को चपरगढ़ गांव निवासी 65 वर्षीय बुजुर्ग जगदीश कस्बे के झज्जर रोड स्थित अपने मकान पर आए हुए थे. घर से साफ-सफाई करने के बाद जब वह कचड़ा फेंकने के लिए जा रहे थे कि उसी दौरान एक आवारा सांड ने उन पर हमला कर दिया. इसके बाद वह दूर जा गिरे. सांड के द्वारा किए गए अचानक हमले में जगदीश गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें दनकौर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं इस घटना का एक सीसीटीवी वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ेंः पश्चिमी दिल्ली में बीएमडब्ल्यू कार हादसे का सीसीटीवी फुटेज आया सामने

वहीं डॉ राहुल लोहिया ने बताया कि चपरगढ़ निवासी बुजुर्ग जगदीश को आवारा सांड के द्वारा घायल कर दिया गया, जहां उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया है. डॉक्टर का कहना है कि बुजुर्ग जगदीश की सेहत में पहले के मुकाबले काफी सुधार है और जल्द ही उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी.

ये भी पढ़ेंः Ghaziabad crime: CBSE के डिप्टी सेक्रेटरी ने की आत्महत्या, नोट में लिखा- बीमारी से परेशान हूं...

ABOUT THE AUTHOR

...view details