स्कूटी से जा रहे मां-बेटे पर आवारा पशु ने किया हमला नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के गीता कॉलोनी इलाके में आवारा पशु ने बाइक से जा रही महिला और उनके बेटे पर हमला कर उन्हें बुरी तरीके से घायल कर दिया. आस-पास मौजूद लोगों ने उन्हें बचाने की कोशिश की तो पशु ने उन्हें भी घायल कर दिया. पूर्वी दिल्ली नगर निगम के पूर्व मेयर श्याम सुंदर अग्रवाल इस घटना के लिए दिल्ली नगर निगम को जिम्मेदार बताया है.
श्याम सुंदर अग्रवाल ने बताया कि कृष्णा नगर के गोपाल पार्क में रहने वाली सोनिया कपूर अपने बेटे मोहित के साथ शुक्रवार शाम किसी काम से जा रही थीं. इसी दौरान गीता कॉलोनी रामलीला ग्राउंड के पास एक आवारा पशु ने मां-बेटे पर हमला कर दिया. पशु ने टक्कर मार कर पहले मां बेटे को गिरा दिया, उसके बाद उन्हें कुचलने की कोशिश की. हमले में मां-बेटा बुरी तरीके से जख्मी हो गए.
ये भी पढ़ें: Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो में भीख मांगते किन्नर का वीडियो आया सामने, ट्विटर यूजर्स ने DMRC को सुनाई खरी-खोटी
आसपास मौजूद लोगों ने उन्हें बचाने की कोशिश की तो पशु ने उन पर भी हमला कर उन्हें भी चोटिल कर दिया. किसी तरीके से लोगों ने अपनी जान बचाई और पश को मौके से भगाया. घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. श्याम सुंदर अग्रवाल ने कहा कि यह पहली ऐसी घटना नहीं है. आए दिन लोग आवारा पशुओं के हमले के शिकार हो रहे हैं जिस पर रोक लगाने में निगम नाकामयाब साबित हो रहा है. कहा कि आवारा कुत्तों का भी आतंक बढ़ता जा रहा है, कुत्ते के काटने से काफी संख्या में लोग घायल हो रहे हैं.
पूर्व मेयर ने बताया कि उनके कार्यकाल के दौरान आवारा पशुओं को पकड़ने के लिए दो नई गाड़िया खरीदी गई थी , जो अभी भी निगम में है , लेकिन इच्छाशक्ति की कमी के वजह से उसका इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है. श्याम सुंदर अग्रवाल ने बताया कि जब से आम आदमी पार्टी की सरकार बनी दिल्ली नगर निगम हर मोर्चे पर फेल साबित हो रही है.
ये भी पढ़ें: Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो में हुआ नया कांड! KISS करते कपल का नया वीडियो वायरल