नई दिल्ली/गाजियाबादःआज भी हमारे समाज का बड़ा तबका मूलभूत सुविधाओं से काफी दूर है. ऐसे लोगों की जिंदगी संवारने के लिए आज भी कई फरिश्ते मौजूद हैं, जो समाज के कमजोर तबके की जिंदगी को बेहतर बनाने की कोशिश कर रहे हैं. आज हम आपको ऐसे लोगों की कहानी सुनाते हैं...
संवैधानिक अधिकारों से अवगत कराता नई ऊर्जा फाउंडेशनःपीसीएस गंभीर सिंह गाजियाबाद में सिटी मजिस्ट्रेट के पद पर तैनात हैं. प्रशासनिक सेवा के साथ-साथ गंभीर सिंह नया विचार नई उर्जा फाउंडेशन के माध्यम से कई वर्षों से लोगों का जीवन बेहतर बनाने की कवायद कर रहे हैं. गंभीर सिंह बताते हैं कि समाज में आज भी एक बड़ा वर्ग ऐसा है जो संवैधानिक अधिकारों के बारे में आज भी अवगत नहीं है. प्रदेश के कई जिलों में ऊर्जा फाउंडेशन की टीम लोगों को उनके संवैधानिक अधिकारों के बारे में जागरूक करती है. कई वर्षों से ऊर्जा फाउंडेशन टीम शिक्षा और खेल पर कार्य कर रही है. हमारा प्रयास है कि समाज के अंतिम पायदान तक शिक्षा पहुंचे जिससे देश का विकास हो सके.
ऊर्जा फाउंडेशन की टीम द्वारा उत्तर प्रदेश समेत विभिन्न राज्यों में शिक्षा के कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. इसके अंतर्गत हजारों युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराई जाती है. फाउंडेशन की मदद से बड़ी संख्या में केंद्र और प्रदेश सरकार में उच्च पदों पर युवा सरकारी नौकरी पा चुके हैं. पांच सौ से अधिक खिलाड़ी आज राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर खेल रहे हैं. फाउंडेशन द्वारा कई राज्यों में परिवर्तन पाठशाला का संचालन किया जा रहा है. साथ ही फाउंडेशन राइट टू एजुकेशन के तहत बच्चों का स्कूलों में दाखिला भी कराती है.
गरीबों तक कानूनी मदद पहुंचा रहे बलबीर सिंहःबलवीर सिंह गोगिया बताते हैं कि मौजूदा समय में पैसे वाले व्यक्ति के लिए कानूनी मदद प्राप्त करना आसान है. जबकि, एक गरीब व्यक्ति के लिए काफी मुश्किल है. हर दिन दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की कानूनी मदद की जाती है. बीते 8 सालों से आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की मदद की जाती है. करीब 300 लोगों की एकता कानूनी सहायता उपलब्ध कराकर मदद की जा चुकी है. हमारा प्रयास है कि कोई भी आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्ति कानूनी सहायता से वंचित ना रहे.