नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में प्लॉट पर गेट लगाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया, जिसमें दोनों पक्षों के बीच जमकर पत्थरबाजी हुई. पत्थरबाजी का वीडियो वायरल हुआ, जिसके बाद पुलिस ने सोमवार की शाम चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने वायरल वीडियो पर बकायदा स्टेटमेंट जारी करके पूरे मामले की जानकारी दी है. वीडियो में भी देखा जा सकता है कि किस तरह से पत्थरों की बरसात की जा रही है.
मामला गाजियाबाद के विजयनगर इलाके का है जहां से वीडियो वायरल हुआ. वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग छत पर मौजूद हैं और वहां से पत्थर फेंक रहे हैं. दूसरे पक्ष के लोग नीचे की तरफ खड़े हुए हैं. दोनों के बीच गाली गलौज भी हो रहा है. यहां पर महिलाएं भी मौजूद हैं. यह मामला 2 अप्रैल का बताया गया, जिसकी सूचना पुलिस को 2 अप्रैल की रात को दी गई. इसके बाद पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की, लेकिन आरोपी तब तक फरार हो चुके थे.
सोमवार को इस मामले का वीडियो जमकर वायरल हुआ. वायरल वीडियो में भी सब कुछ दिखाई दिया. इसके बाद पुलिस ने जांच आगे बढ़ाई और पता चला कि मामला एक खाली प्लॉट पर गेट लगाने को लेकर शुरू हुआ था. इसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई और पत्थरबाजी शुरू हो गई. स्थानीय लोगों ने वीडियो भी बना लिया. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने स्टेटमेंट जारी किया.