नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में गुरुवार को दो पक्षों के बीच मारपीट और पत्थरबाजी का मामला सामने आया है. घटना में कई लोगों के घायल होने के साथ कई गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हुई हैं, जिसके बाद इलाके में भारी पुलिस बल तैनात है. इस मामले में पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है.
मामला गाजियाबाद के लोनी थाना क्षेत्र के चिरोड़ी गांव का है. गुरुवार रात यहां पर एक व्यक्ति अपनी बाइक से जा रहा था तभी उसकी बाइक वहां एक कार से टच हो गई. बस इसी बात पर दोनों के बीच झगड़ा शुरू हो गया. इतना ही नहीं, दोनों पक्षों की तरफ से कुछ लोगों को बुलाया गया, जिसके बाद मारपीट और पथराव भी हुआ. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया. इस घटना में 3 लोगों के घायल होने की बात कही जा रही है. साथ ही एक कार और एक बाइक भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई है. इसपर बात करते हुए एसीपी रजनीश उपाध्याय ने कहा है कि मामले में किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा और उनपर कठोर कार्रवाई की जाएगी.