दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

मामूली बात को लेकर गाजियाबाद में दो पक्षों के बीच मारपीट, जमकर चले पत्थर - गाजियाबाद में दो पक्षों के बीच मारपीट

गाजियाबाद में गुरुवार रात मामूली सी बात को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर पत्थरबाजी और मारपीट हुई (stone pelting between two parties in Ghaziabad), जिसके बाद इलाके में भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है. मामले में कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है.

stone pelting between two parties in Ghaziabad
stone pelting between two parties in Ghaziabad

By

Published : Dec 30, 2022, 11:02 AM IST

रजनीश उपाध्याय एसीपी, लोनी

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में गुरुवार को दो पक्षों के बीच मारपीट और पत्थरबाजी का मामला सामने आया है. घटना में कई लोगों के घायल होने के साथ कई गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हुई हैं, जिसके बाद इलाके में भारी पुलिस बल तैनात है. इस मामले में पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है.

मामला गाजियाबाद के लोनी थाना क्षेत्र के चिरोड़ी गांव का है. गुरुवार रात यहां पर एक व्यक्ति अपनी बाइक से जा रहा था तभी उसकी बाइक वहां एक कार से टच हो गई. बस इसी बात पर दोनों के बीच झगड़ा शुरू हो गया. इतना ही नहीं, दोनों पक्षों की तरफ से कुछ लोगों को बुलाया गया, जिसके बाद मारपीट और पथराव भी हुआ. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया. इस घटना में 3 लोगों के घायल होने की बात कही जा रही है. साथ ही एक कार और एक बाइक भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई है. इसपर बात करते हुए एसीपी रजनीश उपाध्याय ने कहा है कि मामले में किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा और उनपर कठोर कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें-BJP विधायक की मौजूदगी में निगम कर्मचारी के साथ मारपीट, वीडियो वायरल

बताया जा रहा है कि एक पक्ष लोनी के चिरोड़ी इलाके का रहने वाला है. वहीं दूसरा पक्ष पास के खड़खड़ी क्षेत्र का रहने वाला है. घटना के बाद पूरे इलाके में पत्थर बिखरे हुए नजर आए, जिससे क्षेत्र में तनाव की स्थिति है. इसी को ध्यान में रखते हुए पुलिस बल भी तैनात की गई है. वहीं पुलिस मामले के सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है. लोगों का कहना है कि किसी ने यह सोचा भी नहीं था कि यह विवाद इतना अधिक बढ़ जाएगा.

यह भी पढ़ें-नोएडा में महिला अधिवक्ता ने घरेलू सहायिका से की मारपीट, वीडियो वायरल

ABOUT THE AUTHOR

...view details