दिल्ली

delhi

ग्रेटर नोएडा में बनेगा एसटीएफ का प्रशासनिक भवन, 3000 वर्ग मीटर जमीन हुई आवंटित

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 18, 2023, 10:31 PM IST

स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) का पहला स्थाई प्रशासनिक भवन ग्रेटर नोएडा में बनेगा. इसके बाद अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने में आसानी होगी.

STF administrative building to be built
STF administrative building to be built

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:ग्रेटर नोएडा में एसटीएफ का पहला स्थाई ऑफिस में बनने जा रहा है. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने एसटीएफ को बीजेडपी एरिया में 3,000 वर्ग मीटर की जमीन आवंटित की है. एसटीएफ यहां प्रशासनिक भवन और ट्रांसिट हॉस्टल बनाएगा. दरअसल, एसटीएफ की नोएडा इकाई के अंतर्गत चार जिले गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद, हापुड़ और बुलंदशहर आते हैं. एसटीएफ इन चार जिलों में संगठित अपराध पर नकेल कसने कस रही है. फिलहाल इसका अस्थाई कार्यालय सूरजपुर कोतवाली परिसर में है. एसटीएफ लंबे समय से ग्रेटर नोएडा में प्रशासनिक भवन और ट्रांसिट हॉस्टल बनाने के लिए जमीन के लिए प्रयास कर रही थी.

उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी के निर्देश पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने यह भूमि एसटीएफ को आवंटित की गई है. इसकी सबलीज डीड जल्द होने वाली है. इसके बाद नक्शा स्वीकृत कराकर एसटीएफ इसपर प्रशासनिक भवन और ट्रांजिट हॉस्टल का निर्माण कार्य शुरू कर देगा. एसटीएफ को इस जमीन आवंटन से प्राधिकरण को लगभग 6.61 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त होगा. इस बारे में एसटीएफ के अधिकारियों का कहना है कि ग्रेटर नोएडा में स्थाई प्रशासनिक भवन और ट्रांसिट हॉस्टल बनने से अपराधियों के खिलाफ और प्रभावी ढंग से कार्रवाई करने में मदद मिलेगी.

वहीं ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने कहा कि संगठित अपराध को रोकने में एसटीएफ अहम किरदार निभा रही है. ग्रेटर नोएडा में एसटीएफ का प्रशासनिक भवन और ट्रांजिट हॉस्टल बनने से न सिर्फ गौतम बुद्ध नगर, हापुड़, गाजियाबाद और बुलंदशहर, बल्कि उत्तर प्रदेश में भी अपराधियों पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी.

यह भी पढ़ें-Noida Police: दो शातिर गिरोह का किया पर्दाफाश, एक कंपनी में करता था रेकी तो दूसरा लोन के नाम पर करता था ठगी

यह भी पढ़ें-Traffic Police Advisory: 20 अक्टूबर को गाजियाबाद आएंगे पीएम मोदी, कई रास्तों पर रहेगा रूट डायवर्ट, देखें डायवर्जन

ABOUT THE AUTHOR

...view details