नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में 11 वर्षीय बच्चे का शव घर के पास के सीवर टैंक से बरामद हुआ है. शव को जब बाहर निकाला गया तो उसके पैर में मोटे-मोटे पत्थर बंधे हुए थे. इस वारदात और किसी ने नहीं बल्कि बच्चे की सौतेली मां ने अंजाम दिया, जिसे जानकर लोगों ने दांतों तले उंगलियां दबा लीं.
एसीपी ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि राहुल नाम के व्यक्ति ने सोमवार को सूचना दी कि रविवार रात से उनका 11 वर्षीय बच्चा नहीं मिल रहा है. इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर बच्चे की तलाश शुरू की. पुलिस ने जब इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच की तो पता चला कि रविवार को बच्चा घर से बाहर ही नहीं निकला था. इसपर पुलिस का शक परिवार पर गहराया और काफी खोजबीन के बाद सीवर टैंक में बच्चे का शव मिला.