नई दिल्ली: लंबे समय बाद दिल्ली नगर निगम के स्थायी समिति के चुनाव का नतीजा गुरुवार को निगम की बैठक से पहले घोषित कर दिया गया है. स्थायी समिति के 6 सदस्यों के चुनाव में आम आदमी पार्टी के 3 और भारतीय जनता पार्टी के 3 सदस्यों की जीत हुई है. निगम सचिव ने इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है.
बता दें कि स्थायी समिति के चुनाव के बाद मेयर शैली ओबरॉय ने एक वोट को अवैध घोषित कर दिया था. अवैध किया गया वोट भाजपा के पक्ष में था. इसको लेकर निगम की बैठक में भाजपा पार्षदों ने जमकर हंगामा किया. हंगामे के बाद मेयर शैली ऑबराय ने स्थायी समिति चुनाव को दुबारा कराने की घोषणा कर दी. इस बात का विरोध जताते हुए मेयर के फैसले को भाजपा पार्षद कमलजीत सहरावत ने कोर्ट में चुनौती दी.
कोर्ट ने भाजपा के पक्ष में फैसला देते हुए पहली ही सुनवाई में मेयर के स्थायी समिति के चुनाव को दुबारा कराने पर रोक लगा दी. उसके बाद कोर्ट ने वोट को वैध माना और मेयर को चुनाव के नतीजे घोषित करने का आदेश सुनाया. कोर्ट के आदेश के बाद शैली ऑबराय ने कहा था कि वह कोर्ट के फैसले का सम्मान करती है और आज चुनाव के नतीजे घोषित कर दिया गया.