नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली नगर निगम(East Delhi Municipal Corporation) में मेयर पद का पदभार संभालते ही श्याम सुंदर अग्रवाल एक्शन में नजर आ रहे हैं. इसी कड़ी में मच्छर जनित बीमारियों(mosquito borne diseases) की रोकथाम के लिए श्याम सुंदर अग्रवाल ने यमुना नदी के किनारे एंटी लार्वा दवा का छिड़काव(sprayed anti-larva drug) कराया. इसके लिए श्याम सुंदर अग्रवाल ने खुद निगम कर्मचारियों के साथ वोट में सवार होकर एंटी लार्वा दवा का छिड़काव कराया है.
इस मौके पर महापौर श्याम सुंदर अग्रवाल(EDMC Mayor Shyam Sundar Aggarwal) के साथ उप महापौर किरण वैद्य, शाहदरा दक्षिणी क्षेत्र की अध्यक्ष, भावना मलिक, स्वास्थ्य समिति की अध्यक्ष, कंचन महेश्वरी, शिक्षा समिति के अध्यक्ष एवं स्थानीय पार्षद, रोमेश गुप्ता तथा संबंधित विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे.
इस मौके पर महापौर श्याम सुंदर अग्रवाल ने कहा कि पूर्वी निगम कोरोना वायरस(corona virus) की रोकथाम संबंधी कार्य तो कर ही रहा है. साथ ही डेंगू, मलेरिया एवं चिकुनगुनिया जैसी बीमारियों को भी अनदेखा नहीं किया जा सकता.
ये भी पढ़ें:-गम्बूसिया मछली रोकेंगी डेंगू का लार्वा, दिल्लीवासियों को मिलेगी निजात
उन्होंने कहा कि इसी के मद्देनजर पूर्वी निगम द्वारा यमुना नदी के किनारों तथा आस पास कीटनाशक दवा एंटी लार्वा स्प्रे(insecticide drug anti larva spray) का छिड़काव किया गया. जिससे निकट इलाकों में रहने वाले लोगों को मच्छरों के प्रकोप एवं उनसे होने वाली बीमारियों से बचाया जा सके.