दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गाजियाबाद में तेज रफ्तार गाड़ी ने किशोर को कुचला, वीडियो वायरल - किशोर को कुचलने का वीडियो

गाजियाबाद में कार द्वारा एक किशोर को कुचलने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में एक लड़का सड़क पर जा रहा था, तभी पीछे से तेज रफ्तार गाड़ी ने उसे कुचल दिया. जिससे लड़का बुरी तरह जख्मी हो गया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

ncr news
किशोर को कुचलने का वीडियो वायरल

By

Published : Mar 15, 2023, 2:03 PM IST

Updated : Mar 15, 2023, 2:10 PM IST

किशोर को कुचलने का वीडियो वायरल

नई दिल्ली/गाजियाबाद :गाजियाबाद में 15 वर्षीय किशोर को एक गाड़ी ने कुचल दिया है. गाड़ी चालक को युवक पर जरा सी भी दया नहीं आई. जब पीड़ित किशोर गाड़ी के नीचे दबा हुआ था, उस समय आरोपी गाड़ी चालक ने गाड़ी को काफी तेज दौड़ा दिया, जिससे किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के वक्त का वीडियो सामने आया है, जिसमें पूरी वारदात कैद है. गाड़ी की पहचान के लिए प्रयास किया जा रहा है.

मामला गाजियाबाद के कविनगर थाना क्षेत्र के गोविंदपुरम का बताया जा रहा है. जहां पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो कुछ दिन पहले का बताया जा रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक लड़का सड़क पर जा रहा था. पीछे से एक गाड़ी तेज रफ्तार से आई और किशोर को कुचल दिया. वीडियो में दिख रहा है कि घटना होते ही गाड़ी के चालक ने गाड़ी रोकी. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि जिस समय गाड़ी रुकी हुई थी उस समय लड़का गाड़ी के नीचे फंसा हुआ था. इसके बाद गाड़ी चालक ने गाड़ी को और तेज गति से दौड़ा दिया. जब गाड़ी युवक के ऊपर से गुजर कर चली गई तो उसके नीचे फंसे युवक को देखा जा सकता है. लड़के ने काफी हिम्मत दिखाई और उस दौरान शोर भी मचाया. स्थानीय लोगों की मदद से लड़के को अस्पताल में भर्ती कराया गया. उसे गंभीर चोट आई है.

ये भी पढ़ें :TRF Terrorist Associate : जम्मू के बारामूला से लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी गिरफ्तार, AK-47 की 71 गोलियां बरामद

इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया है. पुलिस का कहना है कि मामले में अभियोग पंजीकृत किया जा चुका है और गाड़ी चालक की तलाश की जा रही है. सीसीटीवी में गाड़ी का नंबर नजर नहीं आ रहा है, लेकिन बाकी सीसीटीवी की टाइम लाइन के जरिए पुलिस गाड़ी की तलाश में जुटी हुई है.

Last Updated : Mar 15, 2023, 2:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details