दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडा: तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, बाइक सवार युवक की मौत - Ghanta Chowk of Surajpur area

Greater Noida Road Accident: ग्रेटर नोएडा में मंगलवार सुबह हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 26, 2023, 4:37 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:सूरजपुर थाना क्षेत्र के घंटा चौक पर मंगलवार सुबह तेज रफ्तार ट्रक ने एक बाइक सवार को जोरदार टक्कर मारी. हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक युवक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है. मृतक युवक मध्य प्रदेश के ग्वालियर का रहने वाला था और यहां नौकरी करता था. वह सुरजपुर थाना क्षेत्र में किराए के मकान में रहता था और ड्यूटी के लिए कंपनी जा रहा था. इसी दौरान यह हादसा हो गया.

ये भी पढ़ें :नोएडा में मुठभेड़ के बाद पुलिस ने दो शातिर लुटेरों को किया गिरफ्तार

दरअसल, मंगलवार को सूरजपुर कस्बे में घंटा चौक पर एक तेज रफ्तार कंटेनर ट्रक चालक ने बाइक को जोरदार टक्कर मारी. हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई पुलिस ने युवक के करीबियों को हादसे की सूचना दी. परिजनों की मौजूदगी में पुलिस ने शव का पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है.

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि सूरजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मंगलवार को मध्य प्रदेश ग्वालियर के रहने वाले दीपक शर्मा बाइक से जेबीएस इंटरनेशनल कंपनी के लिए जा रहे थे. इसी दौरान ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दीपक की मौके पर ही मौत हो गई.

हादसे के बाद मौके पर पहुंची सूरजपुर पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है. वहीं ट्रक को भी मार्ग से हटाकर थाने पर खड़ा कर दिया है. परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस आवश्यक कार्रवाई कर रही है.

ये भी पढ़ें :शिव विहार इलाके में प्रतिबंधित पशु का कटा सिर मिलने से भड़के लोग, जमकर किया प्रदर्शन

ABOUT THE AUTHOR

...view details