दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi Accident: शाहदरा में तेज रफ्तार कार तीन लोगों को टक्कर मारकर डिवाइडटर से टकराकर पलटी - शाहदरा में स्कोडा कार डिवाइडर से टकराकर पलटी

राजधानी दिल्ली में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला है. पूर्वी दिल्ली के शाहदरा जिले में एक स्कोडा कार कई लोगों को टक्कर मारने के बाद डिवाइडर से टकरा गई. गनीमत रही कि इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 26, 2023, 2:58 PM IST

नई दिल्लीःराजधानी दिल्ली में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला है.पूर्वी दिल्ली में शहादरा जिला के विवेक विहार थाना क्षेत्र में मंगलवार रात तेज रफ्तार स्कोडा कार ने कई लोगों को टक्कर मारने के बाद डिवाइडर से टकराकर पलट गई. बताया जा रहा है कि हादसे के दौरान कार में दो लोग सवार थे और दोनों ने ही ड्रिंक कर रखी थी. पुलिस ने कार चला रहे युवक को हिरासत में लेकर कार को जब्त कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

चश्मदीद यशपाल ने बताया कि घटना विवेक विहार थाना क्षेत्र के सूरजमल विहार की है. तेज रफ्तार स्कोडा कार तीन लोगों को टक्कर मारने के बाद डिवाइडर से टकरा गई और बीच सड़क पर कई बार पलट गई. टक्कर का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि कार का एयर बैग खुल गया, जिससे कार सवार दोनों युवक की जान बच गई. यशपाल का आरोप है कि दोनों कार सवार शराब के नशे में थे, जिस वजह से यह हादसा हुआ. गनीमत रही कि कार की टक्कर में एक दंपति बाल-बाल बच गए. यह दंपति स्कूटी से कहीं जा रहे थे.

आरोपियों का मेडिकल कराया गयाः सूचना मिलते ही विवेक विहार थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. कार सवार युवकों को हिरासत में लिया गया. उनका मेडिकल जांच कराया गया और कार को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई. इस हादसे में घायल लोगों को प्राथमिक इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details