नई दिल्ली:पूर्वी दिल्ली के प्रीत विहार थाना क्षेत्र के अंतर्गत ईस्ट गुरु अंगद नगर में तेज रफ्तार कार ने रिक्शा चालक को टक्कर मार दी. यह हादसा वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. इस हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दावा किया जा रहा था कि घटना शनिवार शाम को विद्या थाना क्षेत्र के गुरु अंगद नगर गली नंबर में घटी है.
वहीं, वीडियो को लेकर पूर्वी दिल्ली की डीसीपी अमृथा गुगुलोथ ने कहा है कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक कार चालक ने रिक्शा को टक्कर मारी. वीडियो का विश्लेषण किया गया है और स्थानीय जांच से पता चला है कि दुर्घटना रविवार को घटी थी. इस दुर्घटना में रिक्शा चालक के हाथ में चोट आई थी, जिसके बाद वह मौके से चला गया था. उन्होंने कहा कि घटना के संबंध में कोई शिकायत मिलने पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी.