दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

तेज रफ्तार कार ने रिक्शा चालक को मारी टक्कर, दुर्घटना का वीडियो वायरल - डीसीपी अमृथा गुगुलोथ

दिल्ली में तेज रफ्तार कार द्वारा रिक्शा चालक को टक्कर मारने का मामला सामने आया है. पुलिस का कहना है कि फिलहाल इसे लेकर कोई शिकायत नहीं मिली है. कोई शिकायत मिलने पर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Speeding car hit rickshaw driver in delhi
Speeding car hit rickshaw driver in delhi

By

Published : Jul 3, 2023, 6:36 PM IST

Updated : Jul 3, 2023, 8:23 PM IST

तेज रफ्तार कार ने रिक्शा चालक को टक्कर मारी

नई दिल्ली:पूर्वी दिल्ली के प्रीत विहार थाना क्षेत्र के अंतर्गत ईस्ट गुरु अंगद नगर में तेज रफ्तार कार ने रिक्शा चालक को टक्कर मार दी. यह हादसा वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. इस हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दावा किया जा रहा था कि घटना शनिवार शाम को विद्या थाना क्षेत्र के गुरु अंगद नगर गली नंबर में घटी है.

वहीं, वीडियो को लेकर पूर्वी दिल्ली की डीसीपी अमृथा गुगुलोथ ने कहा है कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक कार चालक ने रिक्शा को टक्कर मारी. वीडियो का विश्लेषण किया गया है और स्थानीय जांच से पता चला है कि दुर्घटना रविवार को घटी थी. इस दुर्घटना में रिक्शा चालक के हाथ में चोट आई थी, जिसके बाद वह मौके से चला गया था. उन्होंने कहा कि घटना के संबंध में कोई शिकायत मिलने पर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें-खजूरी खासः DTC बस की टक्कर में स्कूटी सवार महिला की मौत, दो मासूम बच्चा और पति घायल

दुर्घटना में घायल रिक्शा चालक की पहचान सितेंद्र के तौर पर हुई है. साथ ही यह भी सामने आया है कि वह किराए पर रिक्शा चलाता है. इससे पहले गाजियाबाद में कार चालक द्वारा एक साइकिल सवार व्यक्ति को टक्कर मारने की घटना सामने आई थी. घटना में साइकिल सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था. इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी कार चालक की तलाश शुरू की थी. इस घटना का भी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.

यह भी पढ़ें-Ghaziabad Road Accident: तेज रफ्तार कार ने साइकिल सवार को मारी टक्कर, घटना का वीडियो वायरल

Last Updated : Jul 3, 2023, 8:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details