दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

स्पेशल स्टाफ ने IPL मैच में चला रहे सट्टेबाजी रैकेट का किया भंडाफोड़, दो गिरफ्तार - सट्टा लगवाने वाले एक गैंग

शाहदरा जिला की स्पेशल स्टाफ ने IPL मैच में सट्टा लगवाने वाले एक गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. यह RCB और CSK के बीच खेले गए मुकाबले में सट्टा लगा रहे थे.

delhi news
सट्टेबाजी रैकेट का किया भंडाफोड़

By

Published : Apr 20, 2023, 7:34 AM IST

Updated : Apr 20, 2023, 8:11 AM IST

नई दिल्ली : शाहदरा जिला की स्पेशल स्टाफ टीम ने विश्वास नगर में आईपीएल मैच पर चलाए जा रहे ऑनलाइन सट्टेबाजी रैकेट का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने विश्वास नगर के एक मकान में छापा मारकर दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से सट्टा में इस्तेमाल मोबाइल और लैपटॉप बरामद किया गया है.

डीसीपी रोहित मीना ने बुधवार देर शाम बताया कि सोमवार रात आईपीएल क्रिकेट मैच आरसीबी बनाम सीएसके पर ऑनलाइन जुआ के बारे में गुप्त सूचना एसआई प्रशांत शर्मा को मिली. जानकारी मिली कि नितिन चौधरी नामक एक व्यक्ति अपने घर में सट्टेबाजी का रैकेट चला रहा है. पुलिस ने बताए गए पते पर छापेमारी कर मौके पर विश्वास नगर निवासी नितिन और गाजियाबाद निवासी आरिफ खान को सट्टा लगाते हुए पाया. दोनों आरसीबी बनाम सीएसके में मोबाइल फोन और लैपटॉप का उपयोग कर जुआ खेलते हुए पकड़ा गया.

पूछताछ में आरोपी नितिन चौधरी ने बताया कि वह इस क्रिकेट रैकेट का मालिक है. वह आरिफ खान के साथ मिलकर आई-बुक नामक एक सॉफ्टवेयर पर सट्टा रैकेट चलाते हैं. उन्होंने कहा कि पहले वह जुआ खेलता था और बाद में सट्टेबाजी रैकेट चलाने लगा. इससे पहले भी शाहदरा जिला की स्पेशल स्टाफ ने आईपीएल क्रिकेट मैच पर चला रहे ऑनलाइन सट्टेबाजी गैंग का भंडाफोड़ करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया था.

ये भी पढ़ें :भारत सरकार के रिटायर्ड अधिकारी के साथ हुआ ऑनलाइन फ्रॉड, लगा 44 लाख का चूना

डीसीपी रोहित मीना ने बताया था कि स्पेशल स्टाफ के एसआई प्रशांत शर्मा को आईपीएल क्रिकेट मैच आरसीबी बनाम एलएसजी पर ऑनलाइन जुआ खेलने के संबंध में गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी. जिसमें शम्मी कुमार साहनी नामक एक व्यक्ति शाहदरा के नूतन पब्लिक स्कूल के पास मोती राम रोड स्थित अपने घर पर क्रिकेट सट्टेबाजी चला रहा है. जिसके बाद कार्रवाई की गई.

Last Updated : Apr 20, 2023, 8:11 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details