दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

EDMC जोन के सभी पदों पर भाजपा पार्षदों का कब्जा बरकरार

पूर्वी दिल्ली नगर निगम (EDMC Special Meeting) मुख्यालय में शाहदरा नॉर्थ जोन और शाहदरा साउथ जोन की स्पेशल बैठक हुई. बैठक में जोन चेयरमैन और डिप्टी चेयरमैन का चुनाव संपन्न हुआ. सभी पदों पर भाजपा पार्षदों (BJP Councilors) ने निर्विरोध जीत दर्ज की.

special meeting of shahdara north zone and shahdara south zone at edmc headquarters
स्पेशल बैठक

By

Published : Jul 6, 2021, 11:29 PM IST

नई दिल्ली:निगम मुख्यालय सभागार में सबसे पहले शाहदरा नार्थ जोन की बैठक हुई. इस बैठक में पीठासीन अधिकारी के.के अग्रवाल ने राम नगर वार्ड निगम पार्षद प्रवेश शर्मा के शाहदरा नार्थ जोन के चेयरमैन पद पर निर्विरोध जीतने की घोषणा की.

इसके बाद प्रवेश शर्मा ने पदभार ग्रहण करने के बाद सादतपुर की निगम पार्षद गीता बिष्ट के निर्विरोध उपाध्यक्ष निर्वाचित होने की घोषणा की.

EDMC जोन के सभी पदों पर भाजपा पार्षदों का कब्जा बरकरार
जोन चेयरमैन बनने के बाद प्रवेश शर्मा ने नेतृत्व का धन्यवाद देते हुए कहा कि वह अपनी जिम्मेदारी को ईमानदारी से निभाएंगे. नागरिकों का काम आसानी से हो इसके लिए उनका प्रयास रहेगा. अधिकारियों की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. नार्थ जोन की बैठक के बाद पूर्वी दिल्ली नगर निगम सभागार में शाहदरा साउथ जोन की बैठक हुई. पीठासीन अधिकारी भावना मलिक निगम ने किशन कुंज वार्ड की निगम पार्षद हिमांशी पांडे के शाहदरा साउथ जोन की चेयरमैन पद पर निर्वाचित होने की घोषणा की.

इसके बाद हिमांशी पांडे ने पदभार ग्रहण किया और उपाध्यक्ष के पद पर प्रीत विहार वार्ड के निगम पार्षद बबीता खन्ना के निर्वाचित होने की घोषणा की.

ये भी पढ़ें-EDMC: पहले लगाते थे रेहड़ी, मेयर बने तो किया उनका शुल्क माफ

इस मौके पर हिमांशी पांडे ने पार्टी के शीर्ष नेताओं का धन्यवाद करते हुए कहा कि शीर्ष नेताओं की तरफ से दी गई जिम्मेदारी को वह इमानदारी से निभाएंगी, अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जाएगी. सभी पार्षदों के क्षेत्र की समस्याओं को सुनी जाएगी और उसका समाधान किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-EDMC: 868 अनुवंधित शिक्षकों का अनुबंध 31 मार्च 2022 तक बढ़ाया गया

इस मौके पर बबीता खन्ना ने पार्टी के शीर्ष नेताओं का धन्यवाद करते हुए कहा कि वह पूरी इमानदारी और मेहनत से काम करेंगी.

ये भी पढ़ें-EDMC मेयर ने CM को लिखा पत्र, 18+ लोगों का टीकाकरण करने की मांगी अनुमति

ABOUT THE AUTHOR

...view details