दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गाजियाबाद के स्कूल में दिव्यांग बच्चों को दी जा रही विशेष शिक्षा, Sign Language में रख रहें हैं अपनी बाद - Ingraham institute Asha school

गाजियाबाद के चौधरी मोड़ स्थित इंग्रहाम इंस्टीट्यूट आशा विद्यालय (Ingraham institute Asha school) में तकरीबन डेढ़ सौ से अधिक दिव्यांग बच्चों को विशेष शिक्षा दी जा रही है.

गाजियाबाद के स्कूल में दिव्यांग बच्चों को दी जा रही विशेष शिक्षा
गाजियाबाद के स्कूल में दिव्यांग बच्चों को दी जा रही विशेष शिक्षा

By

Published : Nov 14, 2022, 8:48 PM IST

नई दिल्ली/गाज़ियाबाद:आज बाल दिवस है. भारत में हर साल 14 नवंबर को बाल दिवस (Children's Day) मनाया जाता है. इस दिन भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती मनाई जाती है. पंडित नेहरू को चाचा नेहरू के रूप में भी जाना जाता है, उनकों बच्चों से बेहद लगाव था. उन्होंने 20 नवंबर, 1954 को बाल दिवस मनाने की घोषणा की थी. पंडित जवाहरलाल नेहरू के निधन से पहले 20 नवंबर को बाल दिवस मनाया जाता था. लेकिन 27 मई 1964 को पंडित जवाहर लाल नेहरू के निधन के बाद बच्चों के प्रति उनके (Special education being given to disabled children) प्यार को देखते हुए सर्वसम्मति से यह फैसला हुआ कि अब से हर साल 14 नवंबर को चाचा नेहरू के जन्मदिवस पर बाल दिवस मनाया जाएगा.

बाल दिवस पर हम आपको कुछ ऐसे दिव्यांग बच्चों की कहानी सुनाएंगे, जिनके लिए जिंदगी मुश्किल जरूर है लेकिन लगन और मेहनत के दम पर वह अपनी जिंदगी को आसान और बेहतर बनाने में जुटे हुए हैं. गाज़ियाबाद के चौधरी मोड़ स्थित इंग्रहाम इंस्टीट्यूट आशा (Ingraham institute Asha school) विद्यालय में तकरीबन डेढ़ सौ से अधिक दिव्यांग बच्चे पढ़ते हैं. आशा विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों से मिलकर ऐसा लगता है जैसे इन बच्चों में ऊर्जा का एक संसार बसा हो. कक्षा में प्रवेश करते ही बच्चे साइन लैंग्वेज में नमस्कार करते हैं, इसके साथ ही अध्यापकों के पैर छूते हैं.

गाजियाबाद के स्कूल में दिव्यांग बच्चों को दी जा रही विशेष शिक्षा

अध्यापिका ऋचा बल्लभ खुल्बे बताती हैं कि स्कूल में दिव्यांग बच्चे पढ़ते हैं, जो बोलने और सुनने में असमर्थ हैं. सुनने और बोलने में असमर्थता के चलते दिव्यांग बच्चों के लिए समाज से जुड़ने में काफी दिक्कतें आती हैं. जब दिव्यांग बच्चा स्कूल में आता है तो हम उसे सिखाते हैं कि कैसे उसे समाज के साथ जुड़ना है. बच्चों को स्कूल में साइन लैंग्वेज सिखाई जाती है. दिव्यांग बच्चों को सिखाने के लिए स्कूल में स्पेशल एजुकेटर मौजूद हैं. बच्चों के आइक्यू के टेस्ट लिए जाते हैं जिसके आधार पर यह निर्धारित किया जाता है कि बच्चा किस कक्षा में पढ़ने के लिए योग्य है.

ये भी पढ़ें:Delhi NCR Air Pollution_ 'अत्यंत खराब' श्रेणी में दिल्ली की हवा, नोएडा-गाज़ियाबाद की भी हालत खराब


ऋचा बताती है कि दिव्यांग बच्चों में आम बच्चों की तुलना में अधिक क्षमता और शक्ति होती है. शिक्षकों का कार्य केवल उच्च क्षमता और शक्ति को उभार कर उनके जीवन को बेहतर बनाना है. जहां एक तरफ अध्यापक बच्चों के जीवन को बेहतर बनाने में जुटे हुए हैं, तो वहीं दूसरी तरफ इंग्रहाम इंस्टीटूट से पढ़ाई पूरी कर चुके छात्र (जो अब दिल्ली एनसीआर के विभिन्न कॉलेजों से शिक्षा ले रहे हैं) नींव शक्ति संस्था के माध्यम से दिव्यांग बच्चों के लिए कार्य करते हैं. न्यू शक्ति संस्था के वॉलिंटियर्स द्वारा आशा विद्यालय में आकर दिव्यांग बच्चों को विभिन्न प्रकार की एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज कराई जाती है.

इंग्राम इंस्टीट्यूट से पढ़ाई कर चुकी प्राची सिंह दिल्ली विश्वविद्यालय से बीए कर रही हैं. कॉलेज की पढ़ाई के साथ-साथ प्राची न्यू शक्ति संस्था के माध्यम से आशा विद्यालय में पढ़ रहे दिव्यांग बच्चों के लिए काम करती हैं. प्राची बताती हैं कि दिव्यांगों की सेवा करना उन्हें बहुत अच्छा लगता है. दिव्यांगों की सेवा कर एक अलग प्रकार का प्रोत्साहन महसूस होता है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details