दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

खबर का असर: आनंद विहार रेल टर्मिनल पर शुरू हुआ विशेष सफाई अभियान - delhi

आनंद विहार रेल टर्मिनल पर प्लेटफार्म पर तो साफ-सफाई बेहतर तरीके से हो रही है लेकिन ट्रैक की सफाई में कमियां है. ट्रैक को सही तरीके से साफ नहीं किया जा रहा है. साथ ही ट्रैक के बीचों बीच बनी नालियों की सफाई सही ढंग से नहीं की जा रही हैं.

आनंद विहार रेल टर्मिनल

By

Published : May 29, 2019, 12:12 PM IST

नई दिल्ली: देश के टॉप-5 साफ-सुथरे स्टेशन में शुमार दिल्ली का आनंद विहार रेल टर्मिनल को और बेहतर करने की जिम्मेदारी इंडियन रेलवे स्टेशन डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड ( आईआरएसडीसी ) को सौपा गया है. स्वच्छता रैंकिंग में नए रिकॉर्ड कायम करने का दावा आईआरएसडीसी कर रहा है लेकिन स्टेशन परिसर में कई ऐसी जगह है जहां विशेष साफ सफाई की जरूरत है. स्टेशन परिसर में गंदगी की खबर ईटीवी भारत पर दिखाए जाने के बाद आईआरएसडीसी हरकत में आया है और विशेष अभियान चला कर साफ-सफाई करने में जुटा है.

विशेष सफाई अभियान शुरू

आपको बता दें कि ईटीवी भारत ने दिखाया था कि आनंद विहार रेल टर्मिनल के प्लेटफार्म पर तो साफ सफाई बेहतर तरीके से हो रही है लेकिन ट्रैक की सफाई में कमियां है. ट्रैक को सही तरीके से साफ नहीं किया जा रहा है. साथ ही ट्रैक के बीचों बीच बनी नालियों की सफाई सही ढंग से नहीं की जा रही हैं.

ट्रैक साफ करते कर्मचारी
इस खबर को दिखाने के बाद आईआरएसडीसी के अधिकारी हरकत में आए और स्टेशन को गंदगी फ्री करने का विशेष अभियान शुरू किया गया. इस अभियान के तहत प्लेटफार्म से लेकर ट्रैक की विशेष रूप से धुलाई शुरू की जा रही है, नालियों से गाद निकालने का भी कम शुरू कर दिया गया है.
ट्रैक साफ करते कर्मचारी
आईआरएसडीसी के साथ मिलकर आनंद विहार रेल टर्मिनल का जिम्मा संभालने वाली कंपनी यूडीएस के डिप्टी जनरल मैनेजर नितिन वर्मा ने बताया अत्याधुनिक मशीनों से स्टेशन की साफ सफाई की जा रही है. ब्रांडेड केमिकल का इस्तेमाल किया है. साफ सफाई में जुटे कर्मचारियों की संख्या लगातार बढ़ाई जा रही है . ट्रैक क्लीनिंग और ड्रेन क्लीनिंग के लिए अलग से टीम बनाई गई है जो ट्रेन के रवाना होते ही ट्रैक की सफाई करते हैं. क्लीनिंग के लिए समय निर्धारित किया है. समय पर क्लीनिंग की जाती है जिसका लेखा-जोखा भी रखा जाता है.

साफ सफाई पर नजर रखने के लिए एक्सपर्ट की टीम भी लगाई गई है साथ ही स्टाफ को समय-समय पर ट्रेनिंग भी दी जाती है ताकि वह और भी बेहतर तरीके से साफ सफाई कर सकें.

बहरहाल अब देखना होगा कि रेलवे के नए प्रयोग से आनंद विहार रेल टर्मिनल की स्वच्छता रैंकिंग पर किया फर्क पड़ता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details