उत्तर पूर्वी दिल्ली को उत्तरी दिल्ली को जोड़ने के लिए बनाए गए सिग्नेचर ब्रिज की साफ सफाई की जिम्मेदारी नार्थ दिल्ली नगर निगम और पूर्वी दिल्ली नगर निगम की है. पूर्वी दिल्ली नगर निगम में ये ब्रिज भजनपुरा वार्ड के अंतर्गत आता है. भजनपुरा वार्ड में कार्यरत कर्मचारी ही अब सिग्नेचर ब्रिज कि सफाई व्यवस्था देखते हैं.
स्थानीय निगम पार्षद गुरजीत कौर का कहना है की उनके वार्ड में पहले से सफाई कर्मचारी की कमी थी ऐसे में वार्ड के सफाई कर्मचारी पर सिग्नेचर ब्रिज की सफाई की जिम्मेदारी डालने से वार्ड के बाकी हिस्से की सफाई व्यवस्था खराब हो गयी है.
सिग्नेचर ब्रिज पर नहीं थम रहा विवाद, अब इस मामले पर फंसा पेंच गुरजीत कौर ने कहा कि दिल्ली सरकार को सिग्नेचर ब्रिज की सफाई की व्यवस्था करनी चाहिए थी. कौर ने कहा है कि इस मामले को उन्होंने निगम की स्थायी समिति के समक्ष रखा है.
गुरजीत कौर ने धमकी दी है कि अगर उनके वार्ड में सफाई कर्मचारियों की संख्या नहीं बढ़ाई जाती है तो वह सिग्नेचर ब्रिज की सफाई होने नहीं देंगी.
इस मामले में पूर्वी दिल्ली नगर निगम स्थायी समिति के अध्यक्ष सतपाल सिंह ने कहा कि वार्ड में अगर सफाई कर्मचारियों की कमी है तो कमी को दूर की जाएगी. सिग्नेचर ब्रिज की साफ-सफाई से दूसरे जगहों की सफाई व्यवस्था पर असर नहीं पड़ेगा.