नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे किसानों और पुलिस के बीच बीते दिनों झड़प हो गई, जिसके बाद पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे किसानों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया था. उन्हीं 33 किसानों से सोमवार को समाजवादी पार्टी के विधायक अतुल प्रधान ने जेल पहुंचकर मुलाकात की.
दरअसल ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर 49 गांव के किसान अपनी मांगों को लेकर पिछले 49 दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहे थे. लेकिन हाल ही में प्रदर्शन के दौरान किसानों की पुलिस से झड़प हो गई. इसके बाद पुलिस ने 33 किसानों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. मेरठ के सरधना से सपा विधायक अतुल प्रधान ने किसानों से मिलकर उनके प्रदर्शन का समर्थन किया.
उन्होंने कहा कि यह सरकार किसान विरोधी है और किसानों के साथ ज्यादती हो रही है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि प्राधिकरण पर आंदोलन कर रहे किसानों के खाने को नाली में पाया गया, यानी उनके मुंह का निवाला तक छीन लिया गया. अगर जल्द ही जेल में बंद किसानों को रिहा नहीं किया गया तो पूरे गौतम बुद्ध नगर के किसान, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर महापंचायत करेंगे और हजारों की संख्या में जेल भरो आंदोलन करेंगे.