नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद में दामाद ने अपनी सास की हत्या के लिए ऐसी साजिश रची जिसे सुनकर हर कोई हैरान है. पुलिस ने इस मामले में आरोपी दामाद के साथी को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ के दौरान आरोपी ने पुलिस के सामने चौंकाने वाला खुलासा किया. उसने बताया कि कैसे हत्या की वारदात में शामिल होने के लिए उसके सामने एक शर्त रखी गई थी. अगर वह शर्त पूरी नहीं करता तो उसके बेटे की जान भी जा सकता था.
दरअसल, चिरंजीव विहार इलाके में 23 नवंबर को एक महिला की हत्या कर दी गई थी. इससे पहले महिला और उसके बेटे को जान से मारने की धमकी मिलती रही थी. पुलिस ने मामला दर्ज किया और जांच पड़ताल शुरू की. इस मामले में आरोपी दामाद को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका था. पुलिस ने मामले में गुरुवार को एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया. आरोपी ने बताया कि उसे टीटू नाम ने इस हत्याकांड को अंजाम देने के लिए कहा गया था.