नामिष पाटिल, एसीपी, मुरादनगर नई दिल्ली:गाजियाबाद के मुरादनगर थाना क्षेत्र में एक 10 वर्षीय लड़के के साथ कुकर्म की घटना हुई है. वारदात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. जब वायरल वीडियो परिवार तक पहुंचा तो परिवार वालों ने बच्चे से सारी कहानी जानकर आरोपी के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया, जिसके बाद से आरोपी फरार है.
दरअसल गाजियाबाद के मुरादनगर में एक मासूम लड़के के साथ, उसी के घर के पास किराए के मकान मे रहने वाले युवक ने उसे लालच देकर पहले अपने कमरे में बुलाया, जहां उसका दोस्त पहले से मौजूद था. फिर वहां आरोपी ने 10 वर्षीय मासूम के साथ जबरन कुकर्म किया, जबकि उसका दोस्त घटना का वीडियो बनाता रहा. घटना के बाद मासूम अपने घर लौट आया. घटना बीते 5 मार्च को घटित हुई थी. घटना के बाद से लड़का घर में गुमसुम रहने लगा था और मां-बाप के पूछने पर भी उसने कुछ नहीं बताया.
यह भी पढ़ें-सिविल लाइंस में पांच लड़कों ने नाबालिग के साथ किया सामूहिक कुकर्म
घटना के दूसरे-तीसरे दिन आरोपी के जिस दोस्त ने कुकर्म का वीडियो बनाया था वह उससे वायरल हो गया. कुकर्म का वीडियो वायरल होने के बाद मासूम के परिवार वालों तक वीडियो पहुंचा. परिवार ने जब यह देखा तो उनके होश उड़ गए और उन्होंने अपने बच्चे को पास बुलाकर वायरल वीडियो के बारे में पूछा. इसके बाद मासूम ने सारी कहानी परिवार वालों को बता दी, जिसपर परिवार ने थाने में मामला दर्ज कराया. मामले पर संज्ञान लेते हुए पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी है और उनकी तलाश शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें-Sodomize with minor: जहांगीरपुरी में लड़के के साथ कुकर्म, मारपीट कर किया अधमरा