दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi: सोसाइटी ऑफ क्रिटिकल केयर मेडिसिन ने संक्रमण के प्रति जागरूक के लिए निकाली पदयात्रा - आधुनिक युग में स्वस्थ रहना बहुत आवश्यक

संक्रमण के प्रति जागरूक करने के लिए सोसाइटी ऑफ क्रिटिकल केयर मेडिसिन की दिल्ली और नोएडा शाखा की तरफ से पदयात्रा का आयोजन किया गया.

संक्रमण के प्रति जागरूकता
संक्रमण के प्रति जागरूकता

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 8, 2023, 10:42 PM IST

संक्रमण के प्रति जागरूकता

नई दिल्ली:आधुनिक युग में स्वस्थ रहना बहुत आवश्यक है. ख़राब जीवनशैली के कारण लोगों को विभिन्न प्रकार की बीमारियां हो जाती हैं, इसलिए हमें स्वस्थ रहने के लिए अपना ध्यान रखना चाहिए. इसी के मद्देनजर संक्रमण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए सोसाइटी ऑफ क्रिटिकल केयर मेडिसिन की तरफ से दिल्ली और नोएडा शाखा द्वारा पदयात्रा का आयोजन किया गया.

पदयात्रा का आयोजन राजधानी दिल्ली के वसुंधरा एन्क्लेव स्थित चिल्ला स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स से नोएडा स्टेडियम सेक्टर 21ए तक किया गया. गौतम बुद्ध नगर के सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा इस आयोजन के मुख्य अतिथि रहे, जिन्होंने झंडी दिखाकर इस यात्रा का शुभारंभ किया.

दरअसल, यह पदयात्रा इंडियन सोसाइटी ऑफ क्रिटिकल केयर मेडिसिन के स्थापना दिवस की वर्षगांठ के उपलक्ष पर निकाली गई. पदयात्रा में सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ. अनिल गुरनानी, सचिव डॉ. आशुतोष भारद्वाज व कोषाध्यक्ष डॉ. प्रशांत सक्सैना सहित 326 डॉक्टरों ने भाग लिया. डॉक्टरों ने बताया कि इस पदयात्रा पदयात्रा का विषय संक्रमण की रोकथाम, संक्रमण का सही इलाज, संक्रमण को करे परास्त है. जिसका अर्थ है मरीज का सही समय पर सेप्सिस का इलाज कराए.

सोसाइटी ऑफ क्रिटिकल केयर मेडिसिन ने संक्रमण के प्रति जागरूक के लिए निकली पदयात्रा

पदयात्रा के समापन समारोह में पूर्व केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा ने कहा कि हमें संक्रमण का सही समय पर इलाज करना चाहिए, लोगों को डॉक्टर के संपर्क में रहना चाहिए. गौरतलब है कि पदयात्रा के दौरान चिकित्सकों ने अपने हाथों में तरह-तरह के नारों जैसे, संक्रमण की रोकथाम, संक्रमण का सही इलाज, संक्रमण को करे परास्त, संक्रमण से करें बचाव अगर जीवन से है लगाव, स्वच्छ खाना, हाथ स्वच्छता संक्रमण बचाव का अटूट रास्ता, की तख्ती के साथ पूरे जोश में भाग लिया.

ये भी पढ़ें:

  1. मनरेगा संघर्ष मोर्चा ने 'मोदी हटाओ, देश बचाओ' कैंपेन का किया आह्वान
  2. पीडब्ल्यूडी मंत्री ने जनकपुरी ईस्ट से तिलक नगर मेट्रो के बीच की सड़कों का किया निरीक्षण

ABOUT THE AUTHOR

...view details