नई दिल्ली/गाज़ियाबाद: योगी सरकार में समाज कल्याण मंत्री गाजियाबाद के प्रभारी असीम अरुण गुरुवार को गाजियाबाद पहुंचे. वह संजय नगर स्थित भागीरथ सेवा संस्थान पंहुचे और पुर्नवास प्रशिक्षण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि हिस्सा लिया. उन्होंने वहां भागीरथ स्पेशल स्कूल के दिव्यांग छात्र -छात्राओं से मिले और उनसे बात चीत की. असीम अरुण ने बच्चों को टीचिंग लर्निंग मटेरियल किट वितरित कर उन्हें प्रोत्साहित किया.
मंत्री असीम अरुण ने दिव्यांग बच्चों द्वारा निर्मित हैण्डक्राफ्ट एवं दिव्यांग छात्र- छात्राओं को वितरित की जाने वाली किट (Teaching Learning Material) का अवलोकन किया. उनके सुंदर और उपयोगी हस्त कलाकृति देखकर समाज कल्याण मंत्री काफ़ी प्रभावित हुए. उन्होंने नशा मुक्त भारत अभियान एवं एचआईवी / एड्स उन्मूलन के लिए किए गए कार्यों पर आधारित स्टाल का भी अवलोकन किया और संस्थान के प्रयासों को प्रोत्साहित किया.
ये भी पढ़ें:चार महीने से वेतन न मिलने से नाराज डीडीयू के प्रोफेसरों ने किया धरना प्रदर्शन, क्लासेज बंद