नई दिल्ली: एक प्रयास सामाजिक संस्था की तरफ से पूर्वी दिल्ली के आईपी एक्सटेंशन इलाके में 3000 लोगों को जैकेट और 1000 कंबल वितरण किया गया.
शानदार पहल: जरूरतमंदों को बांटे गए 3000 जैकेट और 1000 कंबल - yek prayas
एक प्रयास सामाजिक संस्था द्वारा पूर्वी दिल्ली के आईपी एक्सटेंशन इलाके में 3000 लोगों को जैकेट और 1000 कंबल वितरण किया गया.
इस मौके पर विश्वास नगर के विधायक ओम प्रकाश शर्मा, पूर्व मेयर बिपिन बिहारी सिंह, निगम पार्षद अपर्णा गोयल, निगम पार्षद गुंजन गुप्ता, बीजेपी नेता नवीन कुमार और आईपी एक्सटेंशन महासंघ के प्रधान सुरेश बिंदल मौजूद रहें.
वंचितों की मदद करना ईश्वरीय कार्य
इस मौके पर ओम प्रकाश शर्मा ने एक प्रयास संस्था की प्रशंसा करते हुए कहा कि हमें अपने सामरथ को दूसरे लोगों के लिए उपयोग करना चाहिए. ये ईश्वरीय वरदान है.
3000 जैकेट और 1000 कंबल का वितरण
एक प्रयास संस्था के प्रधान रजत रस्तोगी ने बताया कि पिछले 7 सालों से एक प्रयास सामाजिक संस्था समाज के वंचित लोगों की सेवा करता आ रहा है. संस्था की तरफ से 2 सालों से जैकेट और कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया जाता रहा है. इस बार आईपी एक्सटेंशन के एवीबी स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में 3000 जैकेट और 1000 कंबल का वितरण गरीब लोगों के बीच बांटा गया.
एक प्रयास संस्था का सराहनीय प्रयास
इस मौके पर पहुंची निगम पार्षद गुंजन गुप्ता ने कहा कि एक प्रयास का प्रयास सराहनीय है हमें अपने आसपास रह रहे वंचितों की मदद के लिए आगे आना चाहिए.