दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

पांडव नगर से भारी मात्रा में नशीला पदार्थ बरामद, तस्कर गिरफ्तार - डीसीपी प्रियंका कश्यप

पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर थाना पुलिस ने एक ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से भारी मात्रा में नशीला पदार्थ गांजा बरामद हुआ है. पुलिस आरोपी के खिलाफ आगे की कार्रवाई कर रही है. पढ़ें पूरी खबर...

पांडव नगर से ड्रग तस्कर गिरफ्तार
पांडव नगर से ड्रग तस्कर गिरफ्तार

By

Published : May 31, 2022, 8:56 PM IST

नई दिल्ली :पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर थाना पुलिस ने एक ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से भारी मात्रा में नशीला पदार्थ गांजा बरामद हुआ है. जिला की डीसीपी प्रियंका कश्यप ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान 28 वर्षीय अमीर के तौर पर हुई है. वह पटपड़गंज गांव के जवाहर मोहल्ले का रहने वाला है.

डीसीपी ने बताया कि जिले में मादक पदार्थों के तस्करों के खिलाफ कार्रवाई चल रही. इसी कड़ी में पांडव नगर थाने के पुलिसकर्मियों को विशेष रूप से आपराधिक पृष्ठभूमि वाले व्यक्तियों और हाल ही में जेल से रिहा किए गए अपराधियों पर नजर रखने का काम सौंपा गया था. कंस्टेबल अशोक और दीपक ने एक विशेष सूचना पर कार्रवाई करते हुए स्कूटी सवार एक युवक को अपने कंधे पर बड़ा झोला ले जाते हुए रोका लेकिन वह भागने का प्रयास करने लगा. हालांकि पुलिस ने उसे पकड़ लिया.

ये भी पढ़ें:"ऑपरेशन रक्त चंदन" में डीआरआई ने बरामद किया 11.7 करोड़ का लाल चंदन

जब पुलिस ने स्कूटी सवार से पूछताछ की तो वह वह बहाने बनाने लगा. शक होने पर पुलिस ने झोले की जांच की तो पाया कि दो पॉलीथिन बैग में 3 किलो गांजा भरा हुआ था. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस की टीम पहुंच गई. पूछताछ के क्रम में आरोपी ने पुलिस को अपने ठिकाने का पता बताया. जहां से पुलिस को एक कमरे में रखे अवैध प्रतिबंधित पदार्थों का भारी भंडार यानी गांजा मिला. जिसका वजन करीब 152 किलोग्राम निकला. पुलिस ने अनुसार आरोपी इससे पहले भी हत्या के आरोप में जेल जा चुका है.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details