नई दिल्ली/गाजियाबादःस्वच्छ सर्वेक्षण में गाजियाबाद को नंबर वन लाने के लिए नगर निगम द्वारा लगातार कवायत की जा रही है. कूड़े को एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचाने के लिए बड़े ट्रकों का इस्तेमाल होता है जिससे कि पूरे सड़क पर कूड़ा गिरता जाता है और लोगों को परेशानी होती है. इसी समस्या से निजात दिलाने के लिए गाजियाबाद नगर निगम द्वारा पांचों जोन में स्मार्ट ट्रांसफर स्टेशन बनाए जा रहे हैं. विजयनगर, मोहन नगर और वसुंधरा जोन में स्मार्ट ट्रांसफर स्टेशन का काम पूरा हो चुका है.
नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथिलेश के मुताबिक पांचों जोन में स्मार्ट ट्रांसफर स्टेशन बनाने का कार्य तेजी से चल रहा है. कवि नगर स्थित गोविंदपुरम मधुबन बापूधाम में आधुनिक तकनीकी वाली मशीनों का इस्तेमाल कर कवि नगर जोन के कचरे को कैप्सूल के अंदर डालकर डंपिंग ग्राउंड तक भेजा जाएगा. जिससे शहर के निवासियों को राहत मिलेगी कूड़ा ढक कर कैप्सूल्स के माध्यम से प्रोसेसिंग यूनिट तक पहुंचेगा.