दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Ghaziabad में कैप्सूल के अंदर डालकर डंपिंग ग्राउंड तक पहुंचेगा कचरा, तैयार हो रहे स्मार्ट ट्रांसफर स्टेशन - waste to dumping ground in Ghaziabad

गाजियाबाद नगर निगम अब कूड़ों को एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाने के लिए ट्रकों का इस्तेमाल नहीं करेगी. अब इन कूड़ों को कैप्सूल के अंदर भरकर उसे डंपिंग ग्राउंड तक ले जाया जाएगा. इसके लिए निगम पांच जोन में स्मार्ट ट्रांसफर स्टेशन बनाए जा रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 23, 2023, 9:59 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबादःस्वच्छ सर्वेक्षण में गाजियाबाद को नंबर वन लाने के लिए नगर निगम द्वारा लगातार कवायत की जा रही है. कूड़े को एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचाने के लिए बड़े ट्रकों का इस्तेमाल होता है जिससे कि पूरे सड़क पर कूड़ा गिरता जाता है और लोगों को परेशानी होती है. इसी समस्या से निजात दिलाने के लिए गाजियाबाद नगर निगम द्वारा पांचों जोन में स्मार्ट ट्रांसफर स्टेशन बनाए जा रहे हैं. विजयनगर, मोहन नगर और वसुंधरा जोन में स्मार्ट ट्रांसफर स्टेशन का काम पूरा हो चुका है.

नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथिलेश के मुताबिक पांचों जोन में स्मार्ट ट्रांसफर स्टेशन बनाने का कार्य तेजी से चल रहा है. कवि नगर स्थित गोविंदपुरम मधुबन बापूधाम में आधुनिक तकनीकी वाली मशीनों का इस्तेमाल कर कवि नगर जोन के कचरे को कैप्सूल के अंदर डालकर डंपिंग ग्राउंड तक भेजा जाएगा. जिससे शहर के निवासियों को राहत मिलेगी कूड़ा ढक कर कैप्सूल्स के माध्यम से प्रोसेसिंग यूनिट तक पहुंचेगा.

150 से 200 TPD का ट्रांसफर स्टेशन जिसकी शुरुआत 2 अक्टूबर को जाएगी. जिससे कवि नगर के आसपास के निवासियों को काफी राहत मिलेगी. खुले में ट्रक या अन्य माध्यम से कचरा सड़कों पर नहीं गिरेगा. ट्रिपल पी मॉडल पर ट्रांसफर स्टेशन द्वारा कार्य किया जाएगा. ट्रांसफर स्टेशन के लिए जमीन जीडीए द्वारा उपलब्ध कराई गई है और सेकेंडरी कलेक्शन ठेकेदार द्वारा ट्रांसफर स्टेशन का संचालन किया जाएगा. कवि नगर जोन के बाद सिटी जोन के अंतर्गत स्थान का चयन कर स्मार्ट ट्रांसफर स्टेशन इसी तर्ज पर लगाया जाएगा. जिससे सिटी जोन के निवासियों को भी राहत मिलेगी और वायु प्रदूषण में भी कमी आएगी.

ये भी पढ़ेंः

  1. Dengue Cases in NCR: गाजियाबाद में डेंगू के 14 नए मामले आए सामने, जानें नोएडा का आंकड़ा
  2. गाजियाबाद में आरटीई के तहत निशुल्‍क दाखिला न देने वाले स्‍कूलों के खिलाफ कार्रवाई का आदेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details