नई दिल्ली: शाहदरा जिला के राजीव गांधी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में एक सोलह साल की लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी अस्पताल में चपरासी है और कॉन्ट्रैक्ट पर काम करता था. पुलिस के मुताबिक आरोपी की पहचान दीपक (25) के तौर पर हुई है.
पुलिस ने बताया कि 16 साल की नाबालिग के परिजनों ने शिकायत दर्ज कराई थी कि राजीव गांधी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में कार्यरत चपरासी दीपक ने अस्पताल में बुलाकर नाबालिग के साथ कमरा नंबर 117 में दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. शिकायत मिलने के बाद आरोपी दीपक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.
बताया जा रहा है कि आरोपी और पीड़िता एक दूसरे को जानते थे और दोनों उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के लोनी के रहने वाले हैं और दोनों पड़ोसी हैं. आरोपी ने किसी बहाने से नाबालिग को अस्पताल में बुलाया और वहां उसके साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया.