नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा में सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलने वाले छह लोगों को (six people arrested while gambling in public place) नोएडा के थाना फेज 3 पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के सेक्टर 64 स्थित पार्क से सोमवार को गिरफ्तार किया. जैसे ही पुलिस पार्क में पहुंचकर घेराबंदी शुरू की, जुआ खेल रहे लोगों में हड़कंप मच गया और वह इधर-उधर भागने लगे. आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर उन्हें न्यायालय भेज दिया.
बताया गया कि पुलिस ने अभियुक्त छत्तरपुर निवासी कमल पुत्र हीरालाल, मटौन जिला बांदा निवासी होरीलाल पुत्र बलदेव, कासगंज निवासी जोगेन्द्र पुत्र मानपाल, कासगंज निवासी हुमांयु पुत्र सलीम और जसबीर सिंह (पुत्र प्रकाश) और जोगेन्द्र (पुत्र मानपाल) को बालाजी मंदिर के पास झुग्गी झोपड़ी सेक्टर 64 पार्क से गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से ताश के पत्ते और 5,900 रुपये नकद बरामद हुए. इस बारे में जानकारी देते हुए एडीसीपी सेंट्रल जोन साद मियां खान ने बताया कि, पकड़े गए सभी आरोपी अलग-अलग जगह के निवासी हैं. फिलहाल सभी आरोपी नोएडा के सेक्टर 64 के पास झुग्गियों में रहते हैं. आरोपियों के खिलाफ धारा जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय भेजा गया है.