नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडाःनोएडा के तुस्याना गांव में पट्टों की जमीन को गलत तरीकों से खरीद-बिक्री के घोटाले की जांच कर रही एसआईटी ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में मैनेजर के पद पर तैनात विधायक नरेंद्र भाटी के सगे भाई कैलाश भाटी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार (Three people arrested including brother of MLA Narendra Bhati in land scam) किया है. बाकी दो लोगों की पहचान दीपक और कमल सिंह के तौर पर हुई है. यह भूमि घोटाला करीब 150 करोड़ रुपए का था.
आरोप है कि ग्रेटर नोएडा के तुस्याना गांव में अपात्र लाभुकों को पट्टों का आवंटन किया गया. पट्टों की जमीन का नियमों के खिलाफ जाकर क्रय-विक्रय किया गया. गलत तरीके से इसका मुआवजा उठा लिया गया गया. इस मामले में शिकायतकर्ता ने बताया कि तुस्याना गांव में पट्टों की जमीन को एक कम्पनी ने खरीदी थी. बाद में उस कम्पनी से सात लोगों ने फर्जी तरीके से जमीन खरीदी और मुआवजा उठाया. जिस समय यह घोटाला हुआ, उस समय कैलाश भाटी ग्रेटर प्राधिकरण में बतौर वरिष्ठ प्रबंधक के पद पर तैनात थे. जिन लोगों को यह लाभ मिलना था, वह वंचित रह गए लेकिन संपन्न लोगों को गड़बड़ी कर पट्टे हासिल करा दिए गए. नियमों को दरकिनार कर के पट्टों का आवंटन किया गया.