नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार इलाके में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने लोगों से आम आदमी पार्टी के लिए वोट की अपील की. इस दौरान वहां मशहूर संगीतकार विशाल ददलानी भी मौजूद थे. जिन्होंने अपने गानों से वहां उपस्थित लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया.
'काम के नाम पर दें वोट'
अपने संबोधन में मनीष सिसोदिया ने कहा कि आप अपना वोट काम के नाम पर दें. पिछले 5 साल के दौरान दिल्ली में विकास की गंगा बह रही है और अगर आप चाहते हैं कि विकास की गति यूं ही बनी रहे तो अपना वोट आम आदमी पार्टी को दें. आम आदमी पार्टी ने जन भलाई से जुड़े कई कार्य किए हैं. जिसका सीधा फायदा दिल्ली के लोगों को मिल रहा है.