दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में दिवाली पर नहीं हो सुरक्षा में चूक, पैदल गश्त कर डीसीपी खुद रख रही हैं नजर - डीसीपी पैदल गश्त

दिल्ली में दिवाली पर बाजारों में भीड़ बहुत बढ़ गई है. इस दौराम सुरक्षा में चूक नहीं हो इसलिए पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है. पूर्वी दिल्ली में डीसीपी प्रियंका कश्यप (DCP Priyanka Kashyap) और अन्य अधिकारियों ने खुद पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.

डीसीपी खुद रख रही हैं नजर
डीसीपी खुद रख रही हैं नजर

By

Published : Oct 22, 2022, 12:14 PM IST

Updated : Oct 22, 2022, 3:04 PM IST

नई दिल्ली : दिवाली मनाने की तैयारियों में जुटे लोगों को देखते हुए पूर्वी जिला पुलिस ने इलाके की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है. खासकर बाजारों, मॉल, महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. गश्त बढ़ाकर और अतिरिक्त पिकेट की तैनाती के माध्यम से पुलिस की दृश्यता बढ़ा दी गई है. किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए सभी पुलिसकर्मी हाई अलर्ट पर हैं. सोमवार देर शाम आईपीएस अधिकारी और पूर्वी दिल्ली की डीसीपी प्रियंका कश्यप, अतिरिक्त डीसीपी सचिन शर्मा, अन्य अधिकारियों और पुलिस मित्रों ने दिल्ली के सबसे व्यस्त बाजारों में से एक लक्ष्मी नगर और वी 3 एस मॉल, प्रीत विहार में शाम 6 बजे से रात 9 बजे तक पैदल गश्त (patrolling on foot) की.

ये भी पढ़ें :-धनतेरस पर कब है पूजा का शुभ मुहूर्त, जानें दिल्ली के कालकाजी मंदिर के महंत से

जनता में विश्वास पैदा करना मकसद : इसका मकसद लागू किए जा रहे सुरक्षा उपायों का जायजा लेना और आम जनता में विश्वास पैदा करना था. गश्त के दौरान, डीसीपी ने जमीन पर तैनात पुलिसकर्मियों के साथ बातचीत की ताकि उन्हें संवेदनशील बनाते हुए और प्रेरित किया जा सके. उन्होंने एमडब्ल्यूए के प्रतिनिधियों और आम जनता के साथ भी बातचीत की और उनसे सुझाव और प्रतिक्रिया मांगी.डीसीपी प्रियंका कश्यप ने बताया कि दिवाली को लेकर भारी तादाद में लोग खरीदारी करने के लिए निकल रहे हैं. लोग सुरक्षित रहें, इसका खास खयाल रखा जा रहा है. पूर्वी दिल्ली क्षेत्र में पुलिस की मुस्तैदी बढ़ा दी गई है. पुलिसकर्मी लगातार गश्त कर रहे हैं. मार्केट में स्पेशल टीम लगाई गई है. साथ ही बगैर वर्दी के भी पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है जो हर संदिग्ध पर नजर रख रहे हैं.

डीसीपी पैदल गश्त कर खुद रख रही हैं सुरक्षा व्यवस्था पर नजर

संदिग्ध की तुरंत सूचना पुलिस को दें :इस सुरक्षा व्यवस्था का जिले के वरिष्ठ अधिकारी खुद नजर रख रहे हैं. डीसीपी ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों की तरफ से भी लगातार निरीक्षण किया जा रहा है ताकि सुरक्षा में कोई चूक नहीं हो. पुलिस की टीम मार्केट एसोसिएशन से भी लगातार संपर्क में है, दुकानदारों से भी अपील की जा रही है कि अगर कोई संदिग्ध दिखता है तो तुरंत उसकी सूचना पुलिस को दें.

ये भी पढ़ें :-गाजियाबाद में दबंगों ने कार्यालय में घुसकर पत्रकार को पीटा, वीडियो वायरल

Last Updated : Oct 22, 2022, 3:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details