दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

565 किलोग्राम अवैध पटाखे के साथ दुकानदार गिरफ्तार, दिल्ली के वेलकम इलाके का मामला

बाबरपुर बस टर्मिनल के पास एक दुकान में स्पेशल स्टाफ की टीम ने छापेमारी कर करीब 560 किलोग्राम अवैध पटाखा बरामद किया है. साथ ही दुकानदार लवकांत वत्स को भी पकड़ा है. पूछताछ में आरोपी ने यह खुलासा किया कि वह त्यौहार के सीजन में पटाखों की मांग बढ़ने के कारण जमाखोरी कर रहा था. जिसे बाद में अधिक दाम पर बेच सके. illegal firecrackers seized in Delhi

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 26, 2023, 8:30 AM IST

नई दिल्ली:दिल्ली के बाबरपुर बस टर्मिनल से पुलिस की स्पेशल स्टाफ टीम ने करीब 565 किलोग्राम अवैध पटाखा बरामद किया है. इस मामले में पुलिस ने पटाखा बेचने वाले एक शख्स को गिरफ्तार किया है. पुलिस उससे पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि पटाखे की जमाखोरी करने में आरोपी के साथ कोई और तो शामिल नहीं था?

वहीं, इलाके के डीसीपी ज्वॉय टिर्की ने बताया कि दिल्ली में पटाखों पर पूर्ण प्रतिबंध को ध्यान में रखते हुए उत्तर-पूर्वी जिले में पटाखों की बिक्री, खरीद और उपयोग के खिलाफ विशेष तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत उत्तर पूर्वी जिले के स्पेशल स्टाफ टीम को लगाया गया है. टीम को मंगलवार को सूचना मिली थी कि वेलकम इलाके के पास एक दुकानदार ने भारी मात्रा में अवैध पटाखा रखा है. सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए वहां छापेमारी की गई और वहां से पुलिस ने करीब 560 किलोग्राम अवैध पटाखा बरामद किया है. साथ ही दुकानदार लवकांत वत्स को भी पकड़ा गया है.

पूछताछ में आरोपी ने यह खुलासा किया कि वह त्यौहार के सीजन में पटाखों की मांग बढ़ने के कारण, अच्छे मार्जिन की उम्मीद कर रहा था. जबकि उसके पास पटाखा बेचने का लाइसेंस भी नहीं था. लिहाजाइस संबंध में 286 आईपीसी और 9 (बी) विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. आपको बता दें कि घनी आबादी वाले बाबरपुर इलाके में इतनी बड़ी मात्रा में पटाखों का भंडारण अन्य निवासियों और उनकी संपत्तियों के लिए एक गंभीर खतरा हो सकता था लेकिन पुलिस कि मुसतेदी ने बड़े हादसा को टाल दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details